ETV Bharat / state

Chhattisgarh Price Today: छत्तीसगढ़ में सोना चांदी हुआ महंगा, पेट्रोल डीजल और मंडी भाव स्थिर - सोने और चांदी

सोने और चांदी की कीमतों में लगातार उतार चढ़ाव बना हुआ है. शुक्रवार को 24 कैरेट और 22 कैरेट सोने के रेट में एक बार फिर से तेजी दर्ज की गई है. कल की कीमतों की तुलना में एक तोला सोने की कीमत में लगभग 600 रुपए की तेजी आई है. जबकि चांदी की कीमत में 1400 रुपए का बड़ा उछाल आया है. छत्तीसगढ़ में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज कोई बदलाव नहीं हुआ है. रायपुर में सब्जी और फलों की कीमतें भी स्थिर बनी हुई हैं. 24 carat gold rate in Raipur

Chhattisgarh Price Today
छत्तीसगढ़ में सोना चांदी हुआ महंगा
author img

By

Published : Mar 24, 2023, 7:17 AM IST

रायुपर: शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के सराफा बाजार एक बार फिर उछाल आया है. आज मार्केट में 24 कैरट सोने का दाम 58520 रुपए का तोला है. जो गुरुवार की तुलना में 620 रुपए महंगा हुआ है. वहीं 22 कैरेट सोना आज 55730 रुपए एक तोला है. जो कल की अपेक्षा आज 600 रुपए महंगा है. आज चांदी की कीमत में भी 1400 रुपए का बड़ा उछाल आया है. कल की 74000 रुपए किलो की तुलना में चांदी आज 75400 रुपए किलो है.

Chhattisgarh Price Today
सोना चांदी हुआ महंगा

पेट्रोल डीजल की कीमतें अपडेट: छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर हैं. छत्तीसगढ़ में कल की तरह ही आज भी सबसे सस्ता पेट्रोल कोरबा में है. कोरबा में पेट्रोल की कीमत 102 रुपए 16 पैसे है. कोरबा में डीजल की कीमत 95 रुपए 14 पैसे है. जबकि छत्तीसगढ़ में सबसे महंगा पेट्रोल बीजापुर में मिल रहा है. पेट्रोल बीजापुर में 106 रुपए 85 पैसे है. यहां डीजल 99 रुपए 77 पैसे का लीटर है. बिलासपुर में पेट्रोल 103 रुपए 16 पैसा पर बना हुआ है. वहीं डीजल की यहां कीमत 96 रुपए 14 पैसे है. दुर्ग में पेट्रोल 102 रुपए 79 पैसे का एक लीटर है. डीजल यहां 95 रुपए 77 पैसे का है.

Chhattisgarh Price Today
पेट्रोल डीजल के भाव स्थिर

Ramadan 2023 : आज से शुरू हुआ माह-ए-रमजान की शुरुआत, जानिए रोजे रखने के फायदे व सावधानी

रायपुर मंडी भाव: छत्तीसगढ़ का मौसम बीते कुछ दिनों से बदला हुआ है. प्रदेश के कई स्थानों में आंधी तूफान और बारिश वाला मौसम है. जिसका असर सब्जी और फलों के दाम में पड़ रहा है. आलू और प्याज की कीमत 20 रुपये किलो है. टमाटर 10 रुपये का एक किलो है. बैंगन की कीमत 20 रुपये किलो है. करेला 40 रुपये का एक किलो है. पत्ता गोभी 10 रुपये किलो पर है. फूल गोभी और गांठ गोभी की कीमत 20 रुपये किलो है. अदरक 100 रुपये किलो हो गया है. हरी मिर्च 80 रुपये की एक किलो है. कटहल 60 रुपये का एक किलो है. फलों की कीमतों में भी उछाल आया है. अनार 150 रुपये का एक किलो है. सेवफल 140 रुपये में एक किलो है, अंगूर 80 रुपये किलो, पपीता 40 रुपये किलो है.

Chhattisgarh Price Today
मंडी भाव स्थिर

रायुपर: शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के सराफा बाजार एक बार फिर उछाल आया है. आज मार्केट में 24 कैरट सोने का दाम 58520 रुपए का तोला है. जो गुरुवार की तुलना में 620 रुपए महंगा हुआ है. वहीं 22 कैरेट सोना आज 55730 रुपए एक तोला है. जो कल की अपेक्षा आज 600 रुपए महंगा है. आज चांदी की कीमत में भी 1400 रुपए का बड़ा उछाल आया है. कल की 74000 रुपए किलो की तुलना में चांदी आज 75400 रुपए किलो है.

Chhattisgarh Price Today
सोना चांदी हुआ महंगा

पेट्रोल डीजल की कीमतें अपडेट: छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर हैं. छत्तीसगढ़ में कल की तरह ही आज भी सबसे सस्ता पेट्रोल कोरबा में है. कोरबा में पेट्रोल की कीमत 102 रुपए 16 पैसे है. कोरबा में डीजल की कीमत 95 रुपए 14 पैसे है. जबकि छत्तीसगढ़ में सबसे महंगा पेट्रोल बीजापुर में मिल रहा है. पेट्रोल बीजापुर में 106 रुपए 85 पैसे है. यहां डीजल 99 रुपए 77 पैसे का लीटर है. बिलासपुर में पेट्रोल 103 रुपए 16 पैसा पर बना हुआ है. वहीं डीजल की यहां कीमत 96 रुपए 14 पैसे है. दुर्ग में पेट्रोल 102 रुपए 79 पैसे का एक लीटर है. डीजल यहां 95 रुपए 77 पैसे का है.

Chhattisgarh Price Today
पेट्रोल डीजल के भाव स्थिर

Ramadan 2023 : आज से शुरू हुआ माह-ए-रमजान की शुरुआत, जानिए रोजे रखने के फायदे व सावधानी

रायपुर मंडी भाव: छत्तीसगढ़ का मौसम बीते कुछ दिनों से बदला हुआ है. प्रदेश के कई स्थानों में आंधी तूफान और बारिश वाला मौसम है. जिसका असर सब्जी और फलों के दाम में पड़ रहा है. आलू और प्याज की कीमत 20 रुपये किलो है. टमाटर 10 रुपये का एक किलो है. बैंगन की कीमत 20 रुपये किलो है. करेला 40 रुपये का एक किलो है. पत्ता गोभी 10 रुपये किलो पर है. फूल गोभी और गांठ गोभी की कीमत 20 रुपये किलो है. अदरक 100 रुपये किलो हो गया है. हरी मिर्च 80 रुपये की एक किलो है. कटहल 60 रुपये का एक किलो है. फलों की कीमतों में भी उछाल आया है. अनार 150 रुपये का एक किलो है. सेवफल 140 रुपये में एक किलो है, अंगूर 80 रुपये किलो, पपीता 40 रुपये किलो है.

Chhattisgarh Price Today
मंडी भाव स्थिर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.