ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023: दूसरे फेज में थर्ड जेंडर वोटरों ने किया मतदान, पोलिंग बूथ के बाहर ली सेल्फी

छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया का नारा एक बार फिर वोटरों ने बुलंद किया. प्रदेश में बंपर मतदान से नया कीर्तिमान बना. रिकार्ड मतदान में इस बार थर्ड जेंडर के लोग भी भागीदार रहे हैं. रायपुर से रायगढ़ तक, कोरबा से कोरिया तक थर्ड जेंडर के वोटरों ने भी लोकतंत्र के महापर्व में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. थर्ड जेंडर के वोटरों ने वोटिंग कर सेल्फी ली और कहा "नजरिया बदलिए, सोच बदलेगी". Chhattisgarh Polls 2023

We are also partners in development
नजरिया बदलिए सोच बदलेगी
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 18, 2023, 1:51 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 संपन्न हो गया. जनता ने दिल खोलकर मतदान किया. पुरुष और महिलाओं दोनों ने अपने वोट को अपना अधिकार समझा और विकास के लिए वोट किया. इस बार के मतदान में जो सबसे खास बात रही, वह ये कि थर्ड जेंडर समुदाय के वोटरों ने भी आगे आकर वोटिंग में हिस्सा लिया. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में 790 थर्ड जेंडर के वोटर रजिस्टर्ड थे. सभभी ने अपने अपने जिले में मतदान किया और विकास के महापर्व को सफल बनाने में अपना योगदान दिया.

नजरिया बदलिए, सोच बदलेगी: थर्ड जेंडर में वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा रौनक रायपुर शहर में रही. अकेले राजधानी में ही 96 थर्ड जेंडर के मतदाता रजिस्टर्ड थे. सभी ने अपने मतदान केंद्रों में पहुंचकर वोटिंग किया. थर्ड जेंडर के लोगों को वोटिंग करते देख दूसरे वोटर भी मतदान के लिए प्रेरित हुए और कतार में लगकर अपना वोट दिया. जो लोग वोट डालने नहीं गए थे उनको भी मतदान केंद्र तक खींचकर ले गए. रायपुर के मोतीबाग बूथ पर थर्ड जेंडर की सरला लोंगटे ने मतदान किया. संतोषी नगर बूथ पर थर्ज जेंडर की इश्मिता बघेल ने अपना वोट डाला. तेलीबांधा में प्रियंका नायक ने अपना वोट कास्ट किया. जबकी थर्ड जेंडर की श्रीदेवी ने चंदनडीह बूथ पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान संपन्न, 958 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद, जानिए कहां हुआ कितना मतदान ?
Mars enters Scorpio वृश्चिक राशि में मंगल का प्रवेश, इस राशि को मिलेगा सबसे ज्यादा लाभ, ये दो राशि वाले रहे सावधान
नवजात को सुरक्षित व स्वस्थ रखने के लिए जरूरी है विशेष देखभाल: नवजात शिशु देखभाल सप्ताह

विकास के हम भी भागीदार: विकास को लेकर थर्ड जेंडर के लोगों ने जिस तरह से बढ़ चढ़कर मतदान किया. उसकी तारीफ हर कोई कर रहा है. खुद राज्य निर्वाचन आयोग भी ये मान रहा है कि थर्ड जेंडर के लोगों ने एक अच्छे नागरिक का कर्तव्य बखूबी निभाया. थर्ड जेंडर के लोगों ने मतदान के बाद अपनी फोटो भी क्लिक की और उसे सोशल मीडिया पर शेयर भी किया. सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरों को अब खूब लाइक भी मिल रहे हैं.

सीखिए और हां कहिए: थर्ड जेंडर के लोगों ने इससे पहले भी कई कमाल किए हैं. साल 2021 में थर्ड जेंडर के 13 लोगों का चयन राज्य पुलिस के लिए किया गया था. चयन में इन लोगों ने उन तमाम मापदंडों को पूरा किया जो चयन की प्रक्रिया में शामिल था. आरक्षक पर पद भर्ती हुए थर्ड जेंडर के 9 जवानों को नक्सल प्रभावित बस्तर में तैनात भी किया गया था. लिहाजा मन में जो पुराने भ्रम हमारे घर कर चुके हैं जरूरत अब उनको बदलने की है.सीख किसी से मिली बेहतर हो तो जरूर हां कहिए.

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 संपन्न हो गया. जनता ने दिल खोलकर मतदान किया. पुरुष और महिलाओं दोनों ने अपने वोट को अपना अधिकार समझा और विकास के लिए वोट किया. इस बार के मतदान में जो सबसे खास बात रही, वह ये कि थर्ड जेंडर समुदाय के वोटरों ने भी आगे आकर वोटिंग में हिस्सा लिया. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में 790 थर्ड जेंडर के वोटर रजिस्टर्ड थे. सभभी ने अपने अपने जिले में मतदान किया और विकास के महापर्व को सफल बनाने में अपना योगदान दिया.

नजरिया बदलिए, सोच बदलेगी: थर्ड जेंडर में वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा रौनक रायपुर शहर में रही. अकेले राजधानी में ही 96 थर्ड जेंडर के मतदाता रजिस्टर्ड थे. सभी ने अपने मतदान केंद्रों में पहुंचकर वोटिंग किया. थर्ड जेंडर के लोगों को वोटिंग करते देख दूसरे वोटर भी मतदान के लिए प्रेरित हुए और कतार में लगकर अपना वोट दिया. जो लोग वोट डालने नहीं गए थे उनको भी मतदान केंद्र तक खींचकर ले गए. रायपुर के मोतीबाग बूथ पर थर्ड जेंडर की सरला लोंगटे ने मतदान किया. संतोषी नगर बूथ पर थर्ज जेंडर की इश्मिता बघेल ने अपना वोट डाला. तेलीबांधा में प्रियंका नायक ने अपना वोट कास्ट किया. जबकी थर्ड जेंडर की श्रीदेवी ने चंदनडीह बूथ पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान संपन्न, 958 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद, जानिए कहां हुआ कितना मतदान ?
Mars enters Scorpio वृश्चिक राशि में मंगल का प्रवेश, इस राशि को मिलेगा सबसे ज्यादा लाभ, ये दो राशि वाले रहे सावधान
नवजात को सुरक्षित व स्वस्थ रखने के लिए जरूरी है विशेष देखभाल: नवजात शिशु देखभाल सप्ताह

विकास के हम भी भागीदार: विकास को लेकर थर्ड जेंडर के लोगों ने जिस तरह से बढ़ चढ़कर मतदान किया. उसकी तारीफ हर कोई कर रहा है. खुद राज्य निर्वाचन आयोग भी ये मान रहा है कि थर्ड जेंडर के लोगों ने एक अच्छे नागरिक का कर्तव्य बखूबी निभाया. थर्ड जेंडर के लोगों ने मतदान के बाद अपनी फोटो भी क्लिक की और उसे सोशल मीडिया पर शेयर भी किया. सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरों को अब खूब लाइक भी मिल रहे हैं.

सीखिए और हां कहिए: थर्ड जेंडर के लोगों ने इससे पहले भी कई कमाल किए हैं. साल 2021 में थर्ड जेंडर के 13 लोगों का चयन राज्य पुलिस के लिए किया गया था. चयन में इन लोगों ने उन तमाम मापदंडों को पूरा किया जो चयन की प्रक्रिया में शामिल था. आरक्षक पर पद भर्ती हुए थर्ड जेंडर के 9 जवानों को नक्सल प्रभावित बस्तर में तैनात भी किया गया था. लिहाजा मन में जो पुराने भ्रम हमारे घर कर चुके हैं जरूरत अब उनको बदलने की है.सीख किसी से मिली बेहतर हो तो जरूर हां कहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.