रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 संपन्न हो गया. जनता ने दिल खोलकर मतदान किया. पुरुष और महिलाओं दोनों ने अपने वोट को अपना अधिकार समझा और विकास के लिए वोट किया. इस बार के मतदान में जो सबसे खास बात रही, वह ये कि थर्ड जेंडर समुदाय के वोटरों ने भी आगे आकर वोटिंग में हिस्सा लिया. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में 790 थर्ड जेंडर के वोटर रजिस्टर्ड थे. सभभी ने अपने अपने जिले में मतदान किया और विकास के महापर्व को सफल बनाने में अपना योगदान दिया.
नजरिया बदलिए, सोच बदलेगी: थर्ड जेंडर में वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा रौनक रायपुर शहर में रही. अकेले राजधानी में ही 96 थर्ड जेंडर के मतदाता रजिस्टर्ड थे. सभी ने अपने मतदान केंद्रों में पहुंचकर वोटिंग किया. थर्ड जेंडर के लोगों को वोटिंग करते देख दूसरे वोटर भी मतदान के लिए प्रेरित हुए और कतार में लगकर अपना वोट दिया. जो लोग वोट डालने नहीं गए थे उनको भी मतदान केंद्र तक खींचकर ले गए. रायपुर के मोतीबाग बूथ पर थर्ड जेंडर की सरला लोंगटे ने मतदान किया. संतोषी नगर बूथ पर थर्ज जेंडर की इश्मिता बघेल ने अपना वोट डाला. तेलीबांधा में प्रियंका नायक ने अपना वोट कास्ट किया. जबकी थर्ड जेंडर की श्रीदेवी ने चंदनडीह बूथ पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
विकास के हम भी भागीदार: विकास को लेकर थर्ड जेंडर के लोगों ने जिस तरह से बढ़ चढ़कर मतदान किया. उसकी तारीफ हर कोई कर रहा है. खुद राज्य निर्वाचन आयोग भी ये मान रहा है कि थर्ड जेंडर के लोगों ने एक अच्छे नागरिक का कर्तव्य बखूबी निभाया. थर्ड जेंडर के लोगों ने मतदान के बाद अपनी फोटो भी क्लिक की और उसे सोशल मीडिया पर शेयर भी किया. सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरों को अब खूब लाइक भी मिल रहे हैं.
सीखिए और हां कहिए: थर्ड जेंडर के लोगों ने इससे पहले भी कई कमाल किए हैं. साल 2021 में थर्ड जेंडर के 13 लोगों का चयन राज्य पुलिस के लिए किया गया था. चयन में इन लोगों ने उन तमाम मापदंडों को पूरा किया जो चयन की प्रक्रिया में शामिल था. आरक्षक पर पद भर्ती हुए थर्ड जेंडर के 9 जवानों को नक्सल प्रभावित बस्तर में तैनात भी किया गया था. लिहाजा मन में जो पुराने भ्रम हमारे घर कर चुके हैं जरूरत अब उनको बदलने की है.सीख किसी से मिली बेहतर हो तो जरूर हां कहिए.