रायपुरः छत्तसीगढ़ में पुलिस प्रशासन ने मेंटल हेल्थ केयर 2017 एक्ट के तहत एक नई पहल शुरू की है. जिसके तहत सड़कों पर घूमने वाले मानसिक रुप से विक्षिप्त लोगों को उनके परिजनों से मिलाने और उनके इलाज कराने की जिम्मेदारी पुलिस विभाग करेगी.
रायपुर के एसएसपी आरिफ शेख ने बताया कि पुलिस मुख्यालय कि ओर से यह निर्देश जारी किया गया है. जिसके तहत किसी भी क्षेत्र मे घूम रहे मानसिक रुप से विक्षिप्त लोगों को उनके परिजनों से मिलाने और इलाज कराने की जिम्मेदारी क्षेत्र के थाना प्रभारी की होगी. इस संबंध में पुलिस मुख्यालय ने यह भी कहा है कि इस एक्ट की धारा 100 का उल्लंघन करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.उन्होंने बताया कि इस पर अन्य विभागों के साथ मिलकर जल्द से जल्द काम शुरू किया जाएगा.