रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.vyapam.cgstate.gov.in पर पुलिस भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं. Chhattisgarh police recruitment exam की प्रारंभिक लिखित परीक्षा 29 जनवरी को आयोजित की जाएगी. इस बार सीजीपीईबी (Chhattisgarh Professional Examination Board) छात्रों को प्रवेश पत्र डाक सुविधा से नहीं बल्कि वेबसाइट के माध्यम से उपलब्ध करा रहा है.
प्रवेश पत्र ऑनलाइन डाउनलोड करें: अभ्यर्थियों को अपना प्रवेश पत्र ऑनलाइन डाउनलोड करना होगा. परीक्षा के दिन उसे साथ में रखकर परीक्षा हॉल में एंट्री लेनी होगी. उम्मीदवारों को केवल प्रवेश पत्र से ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा बल्कि उसके साथ अपनी फोटो युक्त पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी या ड्राइविंग लाइसेंस इनमें से कोई भी एक दस्तावेज साथ लेकर जाना होगा.
बिना जरुरी दस्तावेजों के प्रवेश नहीं : छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए इन सभी दस्तावेज के बिना उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. इसीलिए यह सारे दस्तावेज परीक्षार्थी को अपने साथ रखने बेहद जरूरी हैं तभी वह परीक्षा में शामिल हो पाएगा. परीक्षा में कुल 100 सवाल पूछे जाएंगे. सभी सवाल तीन नंबर के होंगे. छत्तीसगढ़ का सामान्य ज्ञान कंप्यूटर की जानकारी, सामान्य अध्ययन, सामान्य मानसिक योग्यता, हिंदी, गणित, अंग्रेजी के प्रश्न पूछे जाएंगे.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन की लव स्टोरी में प्रेमिका बनीं कोरोना
परीक्षा में कितने सवाल होंगे : छत्तीसगढ़ में पुलिस भर्ती की प्रारंभिक लिखित परीक्षा के लिए 250 से ज्यादा परीक्षा केंद्र भी बनाए गए हैं, जहां परीक्षार्थी शांति से बैठकर परीक्षा देंगे. यह परीक्षा सुबह 10:00 बजे से शुरू होगी. 29 जनवरी को होने वाली इस परीक्षा में पुलिस विभाग में सूबेदार, प्लाटून कमांडर, उप निरीक्षक जैसे पदों के लिए भर्ती निकाली गई है. 29 तारीख को केवल लिखित परीक्षा होगी. लिखित परीक्षा को पास करने के बाद उम्मीदवार को आगे की शारीरिक परीक्षा में शामिल किया जाएगा.