रायपुर: किसी की मुस्कुराहटों पर हो निसार..किसी का दर्द मिल सके तो ले उधार...जीना इसी का नाम है... अनाड़ी फिल्म की ये गाना आपने सुना ही होगा. हकीकत में ऐसा करने वाले बहुत कम होते हैं. छत्तीसगढ़ के पुलिस जवान हरिशंकर नायक का दिल ऐसा ही है. उन्होंने इस दिवाली कुछ घरों की मुस्कान लौटाई है. सीएम भूपेश बघेल ने भी इस काम के लिए उनकी सराहना की है.
पुलिसकर्मी हरिशंकर नायक ने सोशल मीडिया के जरिए कमाए 24 हजार रुपए आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को दिए हैं, जिससे उनका घर भी दिवाली पर रोशन हो सके. उनके इस कदम से दूसरे लोगों ने भी प्रेरणा ली है. हरिशंकर के इस नेक काम के लिए डीजीपी डी एम अवस्थी ने उन्हें इंद्रधनुष सम्मान से सम्मानित किया.
पढ़ें: SPECIAL: ट्रैफिक रूल्स तोड़े तो घर आएगा चालान, ऑनलाइन होगा पेमेंट
मुख्यमंत्री बघेल ने की तरीफ
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी पुलिसकर्मी हरिशंकर नायक की तारीफ में ट्वीट किया है. सीएम ने लिखा कि, 'पुलिसकर्मी हरिशंकर नायक का मैं अभिनंदन करता हूं. इसी तरह की सोच पुलिस की छवि को निखारती है.'
-
पुलिसकर्मी हरिशंकर नायक का मैं अभिनंदन करता हूं।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
इसी तरह की सोच पुलिस की छवि को निखारती है। https://t.co/xEvYX0a4wP
">पुलिसकर्मी हरिशंकर नायक का मैं अभिनंदन करता हूं।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 12, 2020
इसी तरह की सोच पुलिस की छवि को निखारती है। https://t.co/xEvYX0a4wPपुलिसकर्मी हरिशंकर नायक का मैं अभिनंदन करता हूं।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 12, 2020
इसी तरह की सोच पुलिस की छवि को निखारती है। https://t.co/xEvYX0a4wP
सोशल मीडिया ने की तारीफ
सोशल मीडिया पर लोग हरिशंकर की तारीफ कर रहे हैं और उन्हें असली हीरो बता रहे हैं. सीएम ने भी इसे पुलिसवालों की छवि बदलने वाला बताया है.