रायपुर: छत्तीसगढ़ में शनिवार को सोना और चांदी दोनों की कीमतें कम हुई है. 24 कैरेट सोने की कीमत पहले से 520 रुपया कम होकर 60250 रुपए प्रति तोला हो गया है. जबकि 22 कैरेट गोल्ड का रेट 500 रुपया कम होकर 57380 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है. बात अगर चांदी की करें तो चांदी 3300 रुपया घटकर 78700 रुपया किलो हो गया है.
छत्तीसगढ़ में पेट्रोल डीजल की कीमत: छत्तीसगढ़ में पेट्रोल डीजल की दामों में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है. शनिवार को भी बीजापुर में पेट्रोल का रेट 101.70 रुपए लीटर है. कोरबा में पेट्रोल 102.12 रुपए लीटर, रायपुर में पेट्रोल 102.44 रुपए लीटर, दुर्ग में पेट्रोल का भाव 102.69 रुपए है. वहीं अंबिकापुर में पेट्रोल की कीमत 103.58 रुपए लीटर, जगदलपुर में पेट्रोल 105.21 रुपए लीटर है. डीजल के दाम भी पहले के तरह कोरबा में डीजल 95.11 रुपए लीटर, बीजापुर में डीजल 87.70 रुपए लीटर है. रायपुर में डीजल के भाव 95.42 रुपए का प्रति लीटर है. दुर्ग में डीजल की कीमतें 95.67 रुपए है. बिलासपुर में डीजल के दर 96.12 रुपए प्रति लीटर है.
ALSO READ इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें... |
रायपुर का मंडी भाव: पिछले दिनों हो रही बारिश के बाद से ही सब्जी मंडी के भाव चढ़े हुए हैं. आलू 15 रुपए किलो है. प्याज 15 रुपए किलो, टमाटर 10 रुपए, बैंगन 30 रुपये किलो , करेला 30 रुपये किलो, फूलगोभी, गांठ गोभी 20 रुपये किलो मिल रही है. लौकी, कद्दू 30 रुपये किलो, शिमला मिर्च 30 रुपये किलो, बरबट्टी 40 रुपये किलो, भिंडी 40 रुपये किलो मिल रही है. अदरक 150 रुपये किलो, हरी मिर्च 40 रुपये किलो, लहसुन 110 रुपये किलो मिल रहा है. भाजियों की बात करें तो लाल भाजी, पालक भाजी 30 रुपये किलो है. मेथी भाजी 40 रुपये किलो है. धनिया पत्ती 80 रुपये किलो है. चुकंदर, जिमीकांदा, कटहल, गिलकी, खीरा 40 रुपये किलो है. ककड़ी 30 रुपये किलो, नींबू 10 का 3 मिल रहा है. कच्चा केला 20 रुपये किलो है.
रायपुर में फलों की कीमत: सेव फल की दर 130 रुपए किलो है. अनार की कीमत 135 रुपए किलो है. संतरा की कीमत 70 रुपए दर्जन, अंगूर 90 रुपए का किलो, चीकू 70 रुपए किलो और तरबूज 50 रुपए किलो है. पका आम 70 रुपए किलो में मिल रहा है.