रायपुर: अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रुड ऑयल की कीमतें स्थिर हैं. इस वजह से देश भर में पेट्रोल डीजल की कीमतों में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत कई शहरों में पेट्रोल डीजल के दाम स्थिर हैं. सोमवार को रायपुर में पेट्रोल की कीमत 102.32 रुपये प्रति लीटर है. जबकि डीजल की कीमत 95.30 रूपये प्रति लीटर है.
छत्तीसगढ़ में पेट्रोल की दरें: प्रदेश की राजधानी रायपुर में पेट्रोल 102.32 रुपये प्रति लीटर का दर से मिल रहा है. साथ ही दुर्ग भिलाई में 102.69 प्रति लीटर, जगदलपुर में 105.16 रुपये लीटर, बिलासपुर में 102.54 प्रति लीटर, दंतेवाड़ा में 106.52 प्रति लीटर, अंबिकापुर में 103.46 प्रति लीटर, धमतरी में 102.55 प्रति लीटर, बीजापुर में 106.72 प्रति लीटर, जांजगीर चांपा में 102.50 प्रति लीटर, जशपुर में 101.88 प्रति लीटर, कांकेर में 103.79 प्रति लीटर, कवर्धा में 103.30, कोरबा में 102.05 प्रति लीटर, महासमुंद में 103.60 प्रति लीटर, नारायणपुर में 102.19 प्रति लीटर, रायगढ़ में 102.62 प्रति लीटर, राजनांदगांव में 103.01 रुपये लीटर पेट्रोल की कीमत है.
छत्तीसगढ़ में डीजल के भाव: रायपुर में डीजल के दाम 95.30 प्रति लीटर, अंबिकापुर में 96.43 प्रति लीटर, कोरबा में 95.03 रुपये प्रति लीटर, दंतेवाड़ा में 99.44 रुपये, बिलासपुर में 95.52 प्रति लीटर, धमतरी में 95.54 प्रति लीटर, दुर्ग में 95.55 प्रति लीटर, जगदलपुर में 98.09 प्रति लीटर, जांजगीर में 95.47 प्रति लीटर, जशपुर में 96.84 प्रति लीटर, कांकेर में 96.75 प्रति लीटर, कवर्धा में 96.24 प्रति लीटर, कोरबा में 95.03 प्रति लीटर, महासमुंद में 96.55 प्रति लीटर, नारायणपुर में 95.34 प्रति लीटर, रायगढ़ में 95.59 प्रति लीटर, राजनांदगांव में 95.97 प्रति लीटर और सूरजपुर में 97.53 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.