रायपुर: छत्तीसगढ़ में भाजपा शुरू से ही अपने जीते हुए सदस्यों को रीचार्ज कर रही है. सोमवार शाम कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में सभी नवनिर्वाचित भाजपा विधायकों को छत्तीसगढ़ के विकास के लिए काम करने को कहा गया.
छत्तीसगढ़ भाजपा के जीते हुए नेताओं को पाठ: भाजपा के छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर और केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने नवनिर्वाचित सदस्यों के साथ बात की. माथुर ने विधायकों से कहा कि शपथ ग्रहण के पहले दिन से ही छत्तीसगढ़ की समृद्धि के लिए काम करना उनकी पहली जिम्मेदारी है. उन्होंने विश्वास जताया कि वे राज्य के विकास और लोगों के कल्याण के लिए काम करेंगे. छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए पार्टी के सह-प्रभारी मंडाविया ने कहा कि सभी नवनिर्वाचित सदस्यों पर प्रदेश की जनता ने जो भरोसा जताया है उस पर उन्हें खरा उतरना होगा. इस अवसर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और सांसद अरुण साव, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और राज्य के पार्टी सह प्रभारी नितिन नबीन भी उपस्थित रहे.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और लोरमी विधानसभा सीट से जीत हासिल करने वाले अरुण साव ने कहा कि जनता ने उन्हें छत्तीसगढ़ को भय और आतंक से मुक्ति दिलाने और राज्य के विकास के लिए काम करने के लिए जनादेश दिया है. उन्होंने कहा, "हम सभी इस जनादेश को सलाम करते हैं. हमें लगातार आगे बढ़ना है."
छत्तीसगढ़ में भाजपा की जीत: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में 90 सीटों में 54 सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की है. कांग्रेस को 35 सीटें मिली. गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के खाते में 1 सीट गई. भाजपा जल्द ही अपने सीएम नाम की घोषणा कर सकती है. सीएम रेस में तीन नाम सबसे आगे हैं. पूर्व सीएम रमन सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और रायगढ़ से जीते भाजपा नेता और पूर्व आईएएस ओपी चौधरी शामिल हैं. देखना होगा भाजपा किसे छत्तीसगढ़ का सीएम बनाती है.
सोर्स: PTI