ETV Bharat / state

एक्शन में छत्तीसगढ़ के नए सीएम विष्णुदेव साय, कांग्रेस को ट्राइबल मुद्दे पर घेरा, शहीद वीर नारायण सिंह को किया नमन - एक्शन में छत्तीसगढ़ के नए सीएम विष्णुदेव साय

Chhattisgarh New CM Vishnudev Sai छत्तीसगढ़ के सीएम मनोनीत होने के बाद से विष्णुदेव साय एक्शन में हैं. उन्होंने सबसे पहले शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा पर जाकर माल्यार्पण किया. उसके बाद कांग्रेस को आदिवासियों को मुद्दे पर घेरा. Vishnudeo sai targets Congress on tribal issues

Chhattisgarh New CM Vishnudev Sai
एक्शन में छत्तीसगढ़ के नए सीएम विष्णुदेव साय
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 10, 2023, 10:40 PM IST

Updated : Dec 11, 2023, 7:21 AM IST

छत्तीसगढ़ के नए सीएम विष्णुदेव साय

रायपुर: कांग्रेस आदिवासियों को वोट बैंक मानती है, भाजपा उनके कल्याण का ख्याल रखती है. इन शब्दों के साथ छत्तीसगढ़ के नए सीएम विष्णुदेव साय ने कांग्रेस पर हमला किया है. विष्णुदेव साय ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि कभी कांग्रेस पार्टी ने आदिवासियों को अधिकार देने का काम नहीं किया है. शहीद वीर नारायण सिंह की शहादत दिवस पर विष्णुदेव साय ने इन बातों के जरिए कांग्रेस पर अटैक किया है.

बीजेपी आदिवासियों की चिंता करती है: विष्णुदेव साय ने कांग्रेस पर अटैक जारी रखते हुए कहा कि बीजेपी ने हमेशा आदिवासियों का ख्याल रखा. उनकी चिंता की है और उनके विकास के लिए काम किया है.

"देश के आदिवासी भाजपा से जुड़े हुए हैं. क्योंकि वे अच्छी तरह से जानते हैं कि यह उनकी एकमात्र शुभचिंतक पार्टी है. आदिवासी समुदाय से आने वाली माननीय द्रौपदी मुर्मू जी भाजपा शासनकाल में देश की राष्ट्रपति बनीं. जब केंद्र में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार थी. तो एक अलग आदिवासी विकास मंत्रालय का गठन किया गया था. आदिवासी अच्छी तरह जानते हैं कि भाजपा शासन में उनका विकास, खुशहाली और सम्मान संभव है" विष्णुदेव साय, छत्तीसगढ़ के मनोनीत सीएम

सीएम का पद चुनौतीपूर्ण: विष्णुदेव साय ने कहा कि "सीएम का पद चुनौतीपूर्ण पद है. बेशक, यह एक बड़ी जिम्मेदारी (सीएम पद) है और चुनौतीपूर्ण है, लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि मुझे राष्ट्रीय नेतृत्व और सभी पार्टी विधायकों से मार्गदर्शन और समर्थन मिलता रहेगा."

शहीद वीर नारायण सिंह को किया नमन: विष्णुदेव साय जैसे ही बीजेपी विधायक दल के नेता बने. उसके बाद सबसे पहले वह शहीद वीर नारायण को नमन करने पहुंचे. जय स्तंभ चौक जाकर आदिवासी समुदाय के स्वतंत्रता सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन उन्होंने अर्पित किया. उन्होंने कहा कि शहीद वीर नारायण सिंह की पुण्य तिथि है और इसलिए मैं उन्हें श्रद्धांजलि देने आया हूं. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विष्णुदेव साय का गर्मजोशी से स्वागत किया.

विष्णुदेव साय बने छत्तीसगढ़ के सीएम, जश्न में डूबा जशपुर, जानिए नए सीएम की माता जी ने क्या कहा ?
अमित शाह का वादा पूरा, विष्णुदेव साय को बड़ा आदमी बनाने की कही थी बात
विष्णुदेव साय पहुंचे राजभवन, राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से की मुलाकात, शपथ ग्रहण को लेकर हुई चर्चा

छत्तीसगढ़ के नए सीएम विष्णुदेव साय

रायपुर: कांग्रेस आदिवासियों को वोट बैंक मानती है, भाजपा उनके कल्याण का ख्याल रखती है. इन शब्दों के साथ छत्तीसगढ़ के नए सीएम विष्णुदेव साय ने कांग्रेस पर हमला किया है. विष्णुदेव साय ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि कभी कांग्रेस पार्टी ने आदिवासियों को अधिकार देने का काम नहीं किया है. शहीद वीर नारायण सिंह की शहादत दिवस पर विष्णुदेव साय ने इन बातों के जरिए कांग्रेस पर अटैक किया है.

बीजेपी आदिवासियों की चिंता करती है: विष्णुदेव साय ने कांग्रेस पर अटैक जारी रखते हुए कहा कि बीजेपी ने हमेशा आदिवासियों का ख्याल रखा. उनकी चिंता की है और उनके विकास के लिए काम किया है.

"देश के आदिवासी भाजपा से जुड़े हुए हैं. क्योंकि वे अच्छी तरह से जानते हैं कि यह उनकी एकमात्र शुभचिंतक पार्टी है. आदिवासी समुदाय से आने वाली माननीय द्रौपदी मुर्मू जी भाजपा शासनकाल में देश की राष्ट्रपति बनीं. जब केंद्र में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार थी. तो एक अलग आदिवासी विकास मंत्रालय का गठन किया गया था. आदिवासी अच्छी तरह जानते हैं कि भाजपा शासन में उनका विकास, खुशहाली और सम्मान संभव है" विष्णुदेव साय, छत्तीसगढ़ के मनोनीत सीएम

सीएम का पद चुनौतीपूर्ण: विष्णुदेव साय ने कहा कि "सीएम का पद चुनौतीपूर्ण पद है. बेशक, यह एक बड़ी जिम्मेदारी (सीएम पद) है और चुनौतीपूर्ण है, लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि मुझे राष्ट्रीय नेतृत्व और सभी पार्टी विधायकों से मार्गदर्शन और समर्थन मिलता रहेगा."

शहीद वीर नारायण सिंह को किया नमन: विष्णुदेव साय जैसे ही बीजेपी विधायक दल के नेता बने. उसके बाद सबसे पहले वह शहीद वीर नारायण को नमन करने पहुंचे. जय स्तंभ चौक जाकर आदिवासी समुदाय के स्वतंत्रता सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन उन्होंने अर्पित किया. उन्होंने कहा कि शहीद वीर नारायण सिंह की पुण्य तिथि है और इसलिए मैं उन्हें श्रद्धांजलि देने आया हूं. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विष्णुदेव साय का गर्मजोशी से स्वागत किया.

विष्णुदेव साय बने छत्तीसगढ़ के सीएम, जश्न में डूबा जशपुर, जानिए नए सीएम की माता जी ने क्या कहा ?
अमित शाह का वादा पूरा, विष्णुदेव साय को बड़ा आदमी बनाने की कही थी बात
विष्णुदेव साय पहुंचे राजभवन, राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से की मुलाकात, शपथ ग्रहण को लेकर हुई चर्चा
Last Updated : Dec 11, 2023, 7:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.