रायगढ़ : रायगढ़ जिले में सारंगढ़ नगर पालिका परिषद (Sarangarh Municipal Council) के 15 वार्डों सहित रायगढ़ नगर निगम के वार्ड 9 और 25 में अब तक शांतिपूर्ण मतदान (Peaceful Polling in Raigarh) हो रहा है. रायगढ़ निगम पार्षद चुनाव विधायक प्रकाश नायक और निवर्तमान महापौर जानकी काटजू के लिए प्रतिष्ठा का विषय बना हुआ है.
पोलिंग बूथों पर दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर तक की नहीं थी व्यवस्था
निकाय चुनाव (Chhattisgarh Municipal Elections 2021) के दौरान वार्ड 9 में दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर तक की व्यवस्था नहीं थी. इसकी सूचना के बाद दिन के 12 बजे के बाद प्रशासन जगा और मतदान केंद्र पर व्हीलचेयर पहुंचवाए. इस कुव्यवस्था को लेकर दिव्यांग मतदाताओं को काफी परेशानी हुई.
80 साल की वृद्ध महिला ने भी किया मताधिकार का प्रयोग
रायगढ़ में निकाय चुनाव में मतदान का लोगों में खासा उत्साह दिखा. 80 वर्षीय वृद्ध महिला फूलबाई ने भी लोकतंत्र के उत्सव में अपनी सहभागिता निभाई. उन्होंने वार्ड 25 स्थित कौहाकुंडा पोलिंग बूथ पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. कलेक्टर भीमसिंह (Raigarh Collector Bhim Singh) ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. दोपहर 1 बजे तक सारंगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में 38 फीसदी मतदान हो चुका था. वहीं रायगढ़ नगरीय निकाय के वार्ड क्रमांक 9 व 25 में दिन के 12 बजे तक 28 फीसदी मतदान हुआ था.