ETV Bharat / state

mor bijli app : विदेश में बैठकर छत्तीसगढ़ का बिजली बिल चुका रहे एनआरआई, जानिये क्या है वजह... - mor bijlee app

mor bijlee app : विदेशों में रह रहे छत्तीसगढ़ के लोग भी अब छत्तीसगढ़ के बिजली एप की मदद से परिजनों को मदद पहुंचा रहे हैं. चाहे फिर बात बिजली बिल भुगतान की हो या फिर नए कनेक्शन की. आइये जानते हैं विदेशों में भी इतना पॉपुलर क्यों हो गया है यह बिजली एप...

chhattisgarh electricity app
विदेश में बैठकर छत्तीसगढ़ का बिजली बिल चुका रहे एनआरआई
author img

By

Published : Feb 27, 2022, 4:59 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ के बिजली एप की धूम सिर्फ प्रदेश और देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है. इस एप का उपयोग छत्तीसगढ़ और देश के विभिन्न राज्यों सहित विदेश में बैठे लोग भी कर रहे हैं. इसकी मदद से लोग बिजली बिल भुगतान सहित बिजली संबंधी अन्य समस्याओं निजात पा रहे हैं. उन्हें इन समस्याओं के समाधान के लिए न तो छत्तीसगढ़ आने की जरूरत है और न ही बिजली विभाग के दफ्तरों के चक्कर काटने की विवशता. आखिर ऐसा क्या है मोर बिजली एप में और क्यों इसकी पूछ-परख छत्तीसगढ़ और देश सहित विदेशों में भी हो रही है आइए जानते हैं.

विदेश में बैठकर छत्तीसगढ़ का बिजली बिल चुका रहे एनआरआई

'मोर रायपुर एप' में हैं 16 प्रकार की सुविधाएं
छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की ओर से मोर बिजली एप बनवाया गया है. इसमें बिजली से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध हैं. इसके माध्यम से उपभोक्ताओं की 16 प्रकार की समस्याओं का निराकरण किया जाता है. एप के माध्यम से उपभोक्ता अपना बिजली बिल देख सकते हैं. बिल का भुगतान कर सकते हैं. नए कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं. मीटर रीडिंग की जांच कर सकते हैं और बिजली बंद होने पर शिकायत भी कर सकते हैं. इसके अलावा भी बिजली भार में बदलाव सहित 16 से अधिक सेवाओं का लाभ लिया जा सकता है.

बिजली विभाग के 431 'कोरोना फाइटर्स' ने किया 10 हजार समस्याओं का समाधान

9 लाख से ज्यादा लोगों ने किया ऐप डाउनलोड
जानकारी के अनुसार अब तक 9 लाख से ज्यादा लोगों ने मोर बिजली एप डाउनलोड किया है. इनमें विदेशों में रहकर जीविकोपार्जन करने वाले 3 हजार 613 एनआरआई भी शामिल हैं. ये सभी छत्तीसगढ़ में रहने वाले अपने परिजनों की बिजली संबंधित समस्याओं का इस एप के माध्यम से शिकायत करके निराकरण करा रहे हैं. भारत के अलावा 26 देशों में रहने वाले छत्तीसगढ़ के लोगों ने मोर बिजली एप डाउनलोड किया है. इसे डाउनलोड करने वाले देशों में संयुक्त राज्य अमेरिका और ब्रिटेन सहित कई अन्य देश भी शामिल हैं. संयुक्त राज्य अमेरिका में 573, सिंगापुर में 185, संयुक्त अरब अमीरात में 137, सऊदी अरब में 120, नेपाल में 80, ब्रिटेन में 74 और इंडोनेशिया में 70 लोगों ने इस एप को डाउनलोड किया है.

गूगल में है 4.4 स्टार रेटिंग
इतना ही नहीं इन लोगों द्वारा मोर बिजली एप के उपयोग के बाद समस्या का समाधान होने पर रेटिंग भी दी गई है. वर्तमान में मूल बिजली एप की रेटिंग गूगल में 4.4 स्टार है.

विदेशों में भी सुर्खियां बटोर रहा मोर बिजली एप
मोर बिजली ऐप देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी सुर्खियां बटोर रहा है. इस एप से आज छत्तीसगढ़ के वे लोग भी बिजली समस्याओं का समाधान पा रहे हैं, जो किसी कारणवश प्रदेश और देश छोड़कर विदेशों में रह रहे हैं. छत्तीसगढ़ में रह रहे उनके परिवार के सदस्य कई बार बिजली बिल जमा करने नहीं जा पाते हैं. या फिर बिजली से संबंधित अन्य समस्याओं के लिए आवेदन नहीं कर पाते हैं. ऐसे में विदेश में रह रहे ये लोग परिजनों की मदद इस मोर बिजली एप के जरिए करते हैं.

रायपुर : छत्तीसगढ़ के बिजली एप की धूम सिर्फ प्रदेश और देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है. इस एप का उपयोग छत्तीसगढ़ और देश के विभिन्न राज्यों सहित विदेश में बैठे लोग भी कर रहे हैं. इसकी मदद से लोग बिजली बिल भुगतान सहित बिजली संबंधी अन्य समस्याओं निजात पा रहे हैं. उन्हें इन समस्याओं के समाधान के लिए न तो छत्तीसगढ़ आने की जरूरत है और न ही बिजली विभाग के दफ्तरों के चक्कर काटने की विवशता. आखिर ऐसा क्या है मोर बिजली एप में और क्यों इसकी पूछ-परख छत्तीसगढ़ और देश सहित विदेशों में भी हो रही है आइए जानते हैं.

विदेश में बैठकर छत्तीसगढ़ का बिजली बिल चुका रहे एनआरआई

'मोर रायपुर एप' में हैं 16 प्रकार की सुविधाएं
छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की ओर से मोर बिजली एप बनवाया गया है. इसमें बिजली से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध हैं. इसके माध्यम से उपभोक्ताओं की 16 प्रकार की समस्याओं का निराकरण किया जाता है. एप के माध्यम से उपभोक्ता अपना बिजली बिल देख सकते हैं. बिल का भुगतान कर सकते हैं. नए कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं. मीटर रीडिंग की जांच कर सकते हैं और बिजली बंद होने पर शिकायत भी कर सकते हैं. इसके अलावा भी बिजली भार में बदलाव सहित 16 से अधिक सेवाओं का लाभ लिया जा सकता है.

बिजली विभाग के 431 'कोरोना फाइटर्स' ने किया 10 हजार समस्याओं का समाधान

9 लाख से ज्यादा लोगों ने किया ऐप डाउनलोड
जानकारी के अनुसार अब तक 9 लाख से ज्यादा लोगों ने मोर बिजली एप डाउनलोड किया है. इनमें विदेशों में रहकर जीविकोपार्जन करने वाले 3 हजार 613 एनआरआई भी शामिल हैं. ये सभी छत्तीसगढ़ में रहने वाले अपने परिजनों की बिजली संबंधित समस्याओं का इस एप के माध्यम से शिकायत करके निराकरण करा रहे हैं. भारत के अलावा 26 देशों में रहने वाले छत्तीसगढ़ के लोगों ने मोर बिजली एप डाउनलोड किया है. इसे डाउनलोड करने वाले देशों में संयुक्त राज्य अमेरिका और ब्रिटेन सहित कई अन्य देश भी शामिल हैं. संयुक्त राज्य अमेरिका में 573, सिंगापुर में 185, संयुक्त अरब अमीरात में 137, सऊदी अरब में 120, नेपाल में 80, ब्रिटेन में 74 और इंडोनेशिया में 70 लोगों ने इस एप को डाउनलोड किया है.

गूगल में है 4.4 स्टार रेटिंग
इतना ही नहीं इन लोगों द्वारा मोर बिजली एप के उपयोग के बाद समस्या का समाधान होने पर रेटिंग भी दी गई है. वर्तमान में मूल बिजली एप की रेटिंग गूगल में 4.4 स्टार है.

विदेशों में भी सुर्खियां बटोर रहा मोर बिजली एप
मोर बिजली ऐप देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी सुर्खियां बटोर रहा है. इस एप से आज छत्तीसगढ़ के वे लोग भी बिजली समस्याओं का समाधान पा रहे हैं, जो किसी कारणवश प्रदेश और देश छोड़कर विदेशों में रह रहे हैं. छत्तीसगढ़ में रह रहे उनके परिवार के सदस्य कई बार बिजली बिल जमा करने नहीं जा पाते हैं. या फिर बिजली से संबंधित अन्य समस्याओं के लिए आवेदन नहीं कर पाते हैं. ऐसे में विदेश में रह रहे ये लोग परिजनों की मदद इस मोर बिजली एप के जरिए करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.