ETV Bharat / state

Chhattisgarh Monsoon Update: मानसून की जोरदार एंट्री, प्रदेश में जून माह का कोटा लगभग पूरा, बारिश की कमी हुई पूरी - चक्रीय चक्रवात

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे के दौरान कई स्थानों पर जमकर बारिश हुई है. मानसून आने के बाद प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से जून में बारिश की कमी पूरी हो गई है. जून महीने में 178 मिमी बारिश का औसत है, जबकि मानसून के तीन दिन की बारिश में ही 122 मिमी बारिश हो गई है. वहीं आज भी प्रदेश के कई जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है.

मानसून की जोरदार एंट्री
Chhattisgarh Monsoon Update
author img

By

Published : Jun 28, 2023, 9:15 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में दक्षिण पश्चिम मानसून की एंट्री होने के बाद रविवार से मंगलवार तक प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से भारी बारिश हुई है. जिसके बाद बुधवार की सुबह बारिश की गतिविधि में कमी आने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. राजधानी में सुबह से हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल रही है. मौसम विभाग की मानें, तो आज से अनेक स्थानों पर अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की वृद्धि हो सकती है. मंगलवार को प्रदेश में सर्वाधिक तापमान बलरामपुर में 31.9 डिग्री दर्ज किया गया. रायपुर में अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री दर्ज किया गया.

प्रदेश के कई जगहों पर 10 सेमी से अधिक बारिश: छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे के दौरान कई स्थानों पर जमकर बारिश हुई है. प्रदेश के उत्तरी हिस्से में एक कम दबाव के क्षेत्र बनने की वजह से जोरदार बारिश हुई है. डौंडीलोहारा में 22 सेमी और बालोद में 190 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई है. इसके साथ ही इलाके से जुड़े अन्य़ क्षेत्रों में डेढ़ सौ मिमी से ज्यादा बारिश हो गई है. प्रदेश के करीब दर्जन भर जगहों पर 10 सेमी से अधिक वर्षा रिकार्ड की गई है. जो अच्छे मानसून की पुष्टी करती है.

भारी बारिश से जून माह का कोटा लगभग पूरा: मानसून आने के बाद प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से जून में बारिश की कमी पूरी हो गई है. जून महीने में 178 मिमी बारिश का औसत है. मानसून के शुरुआती तीन दिन में ही 122 मिमी बारिश दर्ज की गई है. जो जून माह के कोटे से छोड़ा कम ही रह गया है. जबकि तीन दिन पहले तक इसमें 75 प्रतिशत की कमी थी.

"बुधवार को प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. इसके साथ ही प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है. एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तरी छत्तीसगढ़ के ऊपर स्थित है. एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवात 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला है. एक पूर्व पश्चिम द्रोणिका उत्तर पश्चिम राजस्थान से उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक छत्तीसगढ़ होते हुए 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला हुआ है." - जनक राम साहू, मौसम वैज्ञानिक

Lightning Havoc In Monsoon :छत्तीसगढ़ में आकाशीय बिजली का कहर, चार दिनों में छह लोगों की मौत
Monsoon Diseases Alert: मानसून में इन बीमारियों का बढ़ सकता है खतरा, सावधानी बरतने की जरूरत
Manendragarh Chirmiri Bharatpur News: मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में मानसून एंंट्री के बाद खुली प्रशासन की पोल

छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान: मंगलवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री, माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 25.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री, बिलासपुर का अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.3 डिग्री दर्ज की गई है. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री, अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 28.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.9 डिग्री, जगदलपुर का अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री, दुर्ग का अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री, राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री दर्ज किया गया.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में दक्षिण पश्चिम मानसून की एंट्री होने के बाद रविवार से मंगलवार तक प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से भारी बारिश हुई है. जिसके बाद बुधवार की सुबह बारिश की गतिविधि में कमी आने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. राजधानी में सुबह से हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल रही है. मौसम विभाग की मानें, तो आज से अनेक स्थानों पर अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की वृद्धि हो सकती है. मंगलवार को प्रदेश में सर्वाधिक तापमान बलरामपुर में 31.9 डिग्री दर्ज किया गया. रायपुर में अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री दर्ज किया गया.

प्रदेश के कई जगहों पर 10 सेमी से अधिक बारिश: छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे के दौरान कई स्थानों पर जमकर बारिश हुई है. प्रदेश के उत्तरी हिस्से में एक कम दबाव के क्षेत्र बनने की वजह से जोरदार बारिश हुई है. डौंडीलोहारा में 22 सेमी और बालोद में 190 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई है. इसके साथ ही इलाके से जुड़े अन्य़ क्षेत्रों में डेढ़ सौ मिमी से ज्यादा बारिश हो गई है. प्रदेश के करीब दर्जन भर जगहों पर 10 सेमी से अधिक वर्षा रिकार्ड की गई है. जो अच्छे मानसून की पुष्टी करती है.

भारी बारिश से जून माह का कोटा लगभग पूरा: मानसून आने के बाद प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से जून में बारिश की कमी पूरी हो गई है. जून महीने में 178 मिमी बारिश का औसत है. मानसून के शुरुआती तीन दिन में ही 122 मिमी बारिश दर्ज की गई है. जो जून माह के कोटे से छोड़ा कम ही रह गया है. जबकि तीन दिन पहले तक इसमें 75 प्रतिशत की कमी थी.

"बुधवार को प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. इसके साथ ही प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है. एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तरी छत्तीसगढ़ के ऊपर स्थित है. एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवात 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला है. एक पूर्व पश्चिम द्रोणिका उत्तर पश्चिम राजस्थान से उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक छत्तीसगढ़ होते हुए 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला हुआ है." - जनक राम साहू, मौसम वैज्ञानिक

Lightning Havoc In Monsoon :छत्तीसगढ़ में आकाशीय बिजली का कहर, चार दिनों में छह लोगों की मौत
Monsoon Diseases Alert: मानसून में इन बीमारियों का बढ़ सकता है खतरा, सावधानी बरतने की जरूरत
Manendragarh Chirmiri Bharatpur News: मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में मानसून एंंट्री के बाद खुली प्रशासन की पोल

छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान: मंगलवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री, माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 25.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री, बिलासपुर का अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.3 डिग्री दर्ज की गई है. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री, अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 28.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.9 डिग्री, जगदलपुर का अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री, दुर्ग का अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री, राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री दर्ज किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.