रायपुर: छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल में आखिरकार मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो गया. लंबे इंतजार और कई बार कि दिल्ली दौड़ के बाद सीएम ने शुक्रवार को विभागों के फैसले पर अपनी मुहर लगा दी. विभागों का बंटवारा नहीं होने से विपक्ष लगातार सरकार को निशाने पर ले रहा था. डिप्टी सीएम विजय शर्मा को सीएम ने गृह और जेल विभाग की अहम जिम्मेदारी सौपी है. रायगढ़ से जीतने वाले ओपी चौधरी को वित्त विभाग की अहम जिम्मेदारी मिली है. खुद केंद्रीय गृह मंत्री ने भी चुनाव प्रचार के दौरान ओपी चौधरी को बड़ा आदमी बनाने की बात कही थी.
मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा: रामविचार नेताम को कृषि एसटी,एससी ओबीसी मंत्रालय दिया गया है, जबकी डिप्टी सीएम अरुण साव को लोक निर्माण विभाग यानि PWD विभाग की जिम्मेदारी मिली है. खुद मुख्यमंत्री के पास सामान्य प्रशासन विभाग की जिम्मेदारी रहेगी. खनिज और ऊर्जा विभाग के अलावा आबकारी विभाग भी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के पास ही रहेगा. महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को बनाया गया है. बीजेपी के कद्दावर मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को शिक्षा मंत्री बनाया गया है. कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग और आदिवासी मंत्रालय की जिम्मेदारी रामविचार नेताम को सौंपी गई है.
किन मंत्रियों को कौन सा मंत्रालय मिला: टंकराम वर्मा को युवा एवं खेल मंत्रालय का विभाग दिया गया है, आपदा प्रबंधन विभाग की जिम्मेदारी भी टंकराम वर्मा को सौपी गई है. बस्तर से आने वाले केदार कश्यप को वन मंत्री बनाया गया है. इसके पहले रमन सिंह सरकार में केदार कश्यप पीएचई विभाग की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. श्याम बिहारी जायसवाल को विष्णु देव साय ने स्वास्थ्य मंत्री बनाया है. डिप्टी सीएम विजय शर्मा गृह विभाग और जेल के अलावा पंचायत विकास विभाग की भी काम देखेंगे. मंत्री लखन लाल देवांगन को वाणिज्य और उद्योग सहित श्रम विभाग की अहम जिम्मेदारी सौपी गई है. दयालदास बघेल को खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री बनाया गया है. बघेल साय सरकार में 69 साल के मंत्री हैं और सबसे उम्रदराज मंत्री हैं. कैबिनेट में सबसे युवा और एकमात्र महिला मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े (31) को महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण विभाग का प्रभार दिया गया है.केदार कश्यप को वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास एवं सहकारिता विभाग मिला है. जबकि लखनलाल देवांगन वाणिज्य एवं उद्योग एवं श्रम विभाग संभालेंगे.