रायपुर : छत्तीसगढ़ मेडिकल काउंसिल का गुरुवार को चुनाव संपन्न हुआ. 17 डॉक्टर प्रत्याशियों में से पांच डॉक्टरों को काउंसिल के सदस्य के रूप में चुना गया. वहीं छत्तीसगढ़ मेडिकल काउंसिल में पहली बार महिला सदस्य का भी चयन किया गया है. चार सदस्यों के अलावा पांचवें सदस्य के रूप में डॉक्टर आशा जैन को चुना गया है.
डॉक्टर आशा जैन ने ETV भारत से बातचीत के दौरान बताया कि, 'महिला प्रतिनिधि होने से मुझे ऐसा लगता है कि जो भी महिला डॉक्टर हैं, उन्हें अपनी समस्याओं को लेकर बात करने में आसानी होगी, क्योंकि इससे पहले महिला प्रतिनिधित्व नहीं होने के कारण महिला डॉक्टरों की समस्याएं सीधे तौर पर सामने नहीं आती थीं'.