ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने क्यों लिखा सीएम भूपेश बघेल को पत्र? - छत्तीसगढ़ में लगातार बारिश

छत्तीसगढ़ में बेमौसम बारिश के कारण हो रहे फसल नुकसान का सर्वे नहीं किया गया है. जिसे लेकर छत्तीसगढ़ नेता प्रतिपक्ष ने सीएम बघेल को पत्र लिखा है. नारायण चंदेल ने सीएम बघेल से सर्वे कराने के साथ ही किसानों को मुआवजा देने की मांग की है.

Leader of Opposition Narayan Chandel
नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल
author img

By

Published : May 5, 2023, 4:59 PM IST

नेता प्रतिपक्ष ने सीएम को लिखा पत्र

रायपुर: पिछले कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ में लगातार बारिश हो रही है. बारिश आंधी तूफान के कारण रबी की फसल बर्बाद हो चुकी है. जिन किसानों ने सब्जी, फल और धान की बुवाई की थी, उनकी फसल बुरी तरह प्रभावित हुई है. किसान फसल बर्बाद होने से परेशान हैं. अब इस मुद्दे पर भाजपा ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने बघेल सरकार को पत्र लिखा है. नेता प्रतिपक्ष ने राज्य सरकार पर सर्वे का काम अब तक शुरू न करने का आरोप लगाया है. उन्होंने किसानों के मुआवजे की मांग की है.

नारायण चंदेल ने भूपेश बघेल को लिखा पत्र: नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा है कि, " कृषि राजस्व विभाग ने अबतक कोई सर्वे नहीं कराया है. हमारी मांग है कि छत्तीसगढ़ सरकार तुरंत सर्वे करवाए. प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा भी दे.''

मुआवजे की मांग: नारायण चंदेल ने पत्र में लिखा है कि मौसम में खराबी, असमय वर्षा तूफान से प्रदेश में रबी फसल को क्षति पहुंची है. धान के साथ सब्जी, आम की फसल को भी भारी नुकसान हुआ है. प्रदेश में लाखों एकड़ में तैयार धान की फसल बर्बादी की कगार पर है. किसानों की फसल बर्बादी का उचित मुआवजा जल्द दें."

यह भी पढ़ें: Raipur : बेमौसम बारिश से फसल बर्बाद, आम आदमी पार्टी ने खोला मोर्चा

बेमौसम बारिश से किसान परेशान: छत्तीसगढ़ में मार्च माह से ही लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. बेमौसम बारिश के कारण किसानों को काफी क्षति पहुंची है. बघेल सरकार की ओर से अब तक बर्बाद फसल के सर्वे का काम शुरू नहीं हुआ है.

नेता प्रतिपक्ष ने सीएम को लिखा पत्र

रायपुर: पिछले कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ में लगातार बारिश हो रही है. बारिश आंधी तूफान के कारण रबी की फसल बर्बाद हो चुकी है. जिन किसानों ने सब्जी, फल और धान की बुवाई की थी, उनकी फसल बुरी तरह प्रभावित हुई है. किसान फसल बर्बाद होने से परेशान हैं. अब इस मुद्दे पर भाजपा ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने बघेल सरकार को पत्र लिखा है. नेता प्रतिपक्ष ने राज्य सरकार पर सर्वे का काम अब तक शुरू न करने का आरोप लगाया है. उन्होंने किसानों के मुआवजे की मांग की है.

नारायण चंदेल ने भूपेश बघेल को लिखा पत्र: नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा है कि, " कृषि राजस्व विभाग ने अबतक कोई सर्वे नहीं कराया है. हमारी मांग है कि छत्तीसगढ़ सरकार तुरंत सर्वे करवाए. प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा भी दे.''

मुआवजे की मांग: नारायण चंदेल ने पत्र में लिखा है कि मौसम में खराबी, असमय वर्षा तूफान से प्रदेश में रबी फसल को क्षति पहुंची है. धान के साथ सब्जी, आम की फसल को भी भारी नुकसान हुआ है. प्रदेश में लाखों एकड़ में तैयार धान की फसल बर्बादी की कगार पर है. किसानों की फसल बर्बादी का उचित मुआवजा जल्द दें."

यह भी पढ़ें: Raipur : बेमौसम बारिश से फसल बर्बाद, आम आदमी पार्टी ने खोला मोर्चा

बेमौसम बारिश से किसान परेशान: छत्तीसगढ़ में मार्च माह से ही लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. बेमौसम बारिश के कारण किसानों को काफी क्षति पहुंची है. बघेल सरकार की ओर से अब तक बर्बाद फसल के सर्वे का काम शुरू नहीं हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.