रायपुर: कोरोना संकट के मद्देनजर लॉकडाउन के दौरान मजदूरों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने मनरेगा के कामों को शुरू करने की छूट दे दी है. जिसके बाद से छत्तीसगढ़ में मनरेगा के तहत कई मजदूरों को रोजी-रोटी का जरिया मिल गया है. प्रदेश के लिए ये बड़े गौरव की बात है कि लाखों मजदूरों को संकट के समय में रोजगार के अवसर मिल गए हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वर्तमान में प्रदेश में चल रहे मनरेगा कार्यों और मजदूरों की जानकारी देते हुए ट्वीट किया है.
-
सभी सरपंचों, मनरेगा की राज्य इकाई, ज़िला एवं जनपद पंचायतों की टीम को बधाई।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 29, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
लॉक-डाउन में मनरेगा के अंतर्गत ग्रामीणों को रोजगार देने में छत्तीसगढ़ अभी पूरे देश में प्रथम स्थान पर है। देशभर में मनरेगा कार्यों में लगे कुल मजदूरों में से करीब 24 फीसदी अकेले छत्तीसगढ़ से हैं। pic.twitter.com/gL0DcusG7U
">सभी सरपंचों, मनरेगा की राज्य इकाई, ज़िला एवं जनपद पंचायतों की टीम को बधाई।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 29, 2020
लॉक-डाउन में मनरेगा के अंतर्गत ग्रामीणों को रोजगार देने में छत्तीसगढ़ अभी पूरे देश में प्रथम स्थान पर है। देशभर में मनरेगा कार्यों में लगे कुल मजदूरों में से करीब 24 फीसदी अकेले छत्तीसगढ़ से हैं। pic.twitter.com/gL0DcusG7Uसभी सरपंचों, मनरेगा की राज्य इकाई, ज़िला एवं जनपद पंचायतों की टीम को बधाई।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 29, 2020
लॉक-डाउन में मनरेगा के अंतर्गत ग्रामीणों को रोजगार देने में छत्तीसगढ़ अभी पूरे देश में प्रथम स्थान पर है। देशभर में मनरेगा कार्यों में लगे कुल मजदूरों में से करीब 24 फीसदी अकेले छत्तीसगढ़ से हैं। pic.twitter.com/gL0DcusG7U
सीएम बघेल ने ट्वीट किया है कि, 'सभी सरपंचों, मनरेगा की राज्य इकाई, जिला और जनपद पंचायतों की टीम को बधाई. लॉकडाउन में मनरेगा के अंतर्गत ग्रामीणों को रोजगार देने में छत्तीसगढ़ अभी पूरे देश में प्रथम स्थान पर है. देशभर में मनरेगा कार्यों में लगे कुल मजदूरों में से करीब 24 फीसदी अकेले छत्तीसगढ़ से हैं. यह संख्या देश में सर्वाधिक है.'
सीएम ने लिखा कि, 'प्रदेश की 9883 ग्राम पंचायतों में चल रहे विभिन्न मनरेगा कार्यों में अभी 18 लाख 51 हजार 536 श्रमिक काम कर रहे हैं. कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बीच यह बड़ी उपलब्धि है. सरपंचों की सक्रियता और तत्परता सराहनीय है.'
स्वास्थ्य मंत्री ने दी बधाई
इधर, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी एक ट्वीट करते हुए लिखा, 'आपके साथ एक महत्वपूर्ण जानकारी साझा कर रहा हूं, मनरेगा के अंतर्गत 18 लाख से भी अधिक श्रमिकों को रोजगार देकर, इस योजना को लागू करने में छत्तीसगढ़ देश में अव्वल है. ये शानदार उपलब्धि हमारे लिए गौरव की बात है और इसके लिए हमारे प्रदेश की पंचायतें और पंचायत विभाग बधाई के पात्र हैं.'
-
आपके साथ एक महत्वपूर्ण जानकारी साझा कर रहा हूँ: मनरेगा के अंतर्गत 18 लाख से भी अधिक श्रमिकों को रोज़गार देकर, इस योजना को लागू करने में छत्तीसगढ़ देश में अव्वल है।
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) April 29, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
ये शानदार उपलब्धि हमारे लिए गौरव की बात है और इसके लिए हमारे प्रदेश की पंचायतें और पंचायत विभाग बधाई के पात्र हैं।
">आपके साथ एक महत्वपूर्ण जानकारी साझा कर रहा हूँ: मनरेगा के अंतर्गत 18 लाख से भी अधिक श्रमिकों को रोज़गार देकर, इस योजना को लागू करने में छत्तीसगढ़ देश में अव्वल है।
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) April 29, 2020
ये शानदार उपलब्धि हमारे लिए गौरव की बात है और इसके लिए हमारे प्रदेश की पंचायतें और पंचायत विभाग बधाई के पात्र हैं।आपके साथ एक महत्वपूर्ण जानकारी साझा कर रहा हूँ: मनरेगा के अंतर्गत 18 लाख से भी अधिक श्रमिकों को रोज़गार देकर, इस योजना को लागू करने में छत्तीसगढ़ देश में अव्वल है।
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) April 29, 2020
ये शानदार उपलब्धि हमारे लिए गौरव की बात है और इसके लिए हमारे प्रदेश की पंचायतें और पंचायत विभाग बधाई के पात्र हैं।