ETV Bharat / state

CG Home Guard Salery Increase: छत्तीसगढ़ होमगार्ड जवानों की बल्ले बल्ले, बढ़ गई सैलरी

Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ में होमगार्ड जवानों के मानदेय में रैंक वाइज बढ़ोतरी का आदेश जारी हुआ है. गृह मंत्रालय की तरफ से आदेश जारी किया गया है. न्यूनतम 6300 रुपये से लेकर अधिकतम 6420 रुपये तक मानदेय बढ़ा है. Chhattisgarh Home Guard Department

CG Home Guard Salery Increase
छत्तीसगढ़ होमगार्ड जवानों की सैलरी बढ़ी
author img

By

Published : Jun 5, 2023, 7:23 AM IST

Updated : Jun 5, 2023, 7:28 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में होमगार्ड के जवानों की सैलरी बढ़ी है. सीएम भूपेश बघेल ने इसका आदेश जारी किया है. होमगार्ड के मानदेय में रैंक के अनुसार न्यूनतम राशि 6 हजार 300 रुपये से अधिकतम 6 हजार 420 रुपये प्रतिमाह की वृद्धि हुई है. यह वृद्धि 1 अप्रेल 2023 से मिलने वाले मानदेय पर लागू होगी.

भरोसे के बजट में सीएम भूपेश ने की थी घोषणा: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भरोसे का बजट 2023-24 में छत्तीसगढ़ के होमगार्ड के जवानों की रैंक अनुसार मानदेय बढ़ाने की घोषणा की थी. इस संबंध में छत्तीसगढ़ शासन के गृह मंत्रालय ने रविवार को आदेश जारी किया. होमगार्ड विभाग में सेवा देने वाले सैनिकों का मानदेय पहले 13 हजार 200 रुपये प्रतिमाह था जिसमें 6 हजार 300 रुपये की वृद्धि के साथ 19 हजार 500 रुपये की राशि अब उन्हें मिलेगी.

World Environment Day: अम्बिकापुर का SLRM मॉडल पर्यावरण संरक्षण में निभा रही बड़ी भूमिका, जानिए क्यों है खास
Raipur News: हेल्थ साइंस यूनिवर्सिटी में एक साथ बीएससी के 69 परसेंट छात्र फेल
छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी भत्ता: किसी के लिए पेट्रोल डलवाने का जरिया तो किसी के लिए है रूम का किराया

किसकी कितनी बढ़ी सैलरी: इसी तरह से लान्स नायक का मानदेय 13350 रुपये में 6 हजार 315 रुपये की वृद्धि के साथ 19665 रुपये, नायक का मानदेय 13500 में 6 हजार 330 रुपये वृद्धि के साथ 19 हजार 830 रुपये, हवलदार के मानदेय 13 हजार 650 रुपये में 6 हजार 345 रुपये की वृद्धि के साथ 19 हजार 995 रुपये, कंपनी हवलदार मेजर का मानदेय 13 हजार 800 रुपये में 6 हजार 360 रुपये की वृद्धि के साथ 20 हजार 160 रुपये, कंपनी क्वाटर मास्टर का मानदेय 13 हजार 800 रुपये में 6 हजार 375 रुपये की वृद्धि के साथ 20 हजार 175 रुपये, स्वयंसेवी प्लाटून कमाण्डर का मानदेय 14 हजार 250 रुपये में 6 हजार 390 रुपये की वृद्धि के साथ 20 हजार 640 रुपये, स्वयंसेवी कंपनी कमांडर का मानदेय 14 हजार 700 रुपये में 6 हजार 420 रुपये की वृद्धि के साथ 21 हजार 120 रुपये की राशि प्रतिमाह मिलेगी.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में होमगार्ड के जवानों की सैलरी बढ़ी है. सीएम भूपेश बघेल ने इसका आदेश जारी किया है. होमगार्ड के मानदेय में रैंक के अनुसार न्यूनतम राशि 6 हजार 300 रुपये से अधिकतम 6 हजार 420 रुपये प्रतिमाह की वृद्धि हुई है. यह वृद्धि 1 अप्रेल 2023 से मिलने वाले मानदेय पर लागू होगी.

भरोसे के बजट में सीएम भूपेश ने की थी घोषणा: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भरोसे का बजट 2023-24 में छत्तीसगढ़ के होमगार्ड के जवानों की रैंक अनुसार मानदेय बढ़ाने की घोषणा की थी. इस संबंध में छत्तीसगढ़ शासन के गृह मंत्रालय ने रविवार को आदेश जारी किया. होमगार्ड विभाग में सेवा देने वाले सैनिकों का मानदेय पहले 13 हजार 200 रुपये प्रतिमाह था जिसमें 6 हजार 300 रुपये की वृद्धि के साथ 19 हजार 500 रुपये की राशि अब उन्हें मिलेगी.

World Environment Day: अम्बिकापुर का SLRM मॉडल पर्यावरण संरक्षण में निभा रही बड़ी भूमिका, जानिए क्यों है खास
Raipur News: हेल्थ साइंस यूनिवर्सिटी में एक साथ बीएससी के 69 परसेंट छात्र फेल
छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी भत्ता: किसी के लिए पेट्रोल डलवाने का जरिया तो किसी के लिए है रूम का किराया

किसकी कितनी बढ़ी सैलरी: इसी तरह से लान्स नायक का मानदेय 13350 रुपये में 6 हजार 315 रुपये की वृद्धि के साथ 19665 रुपये, नायक का मानदेय 13500 में 6 हजार 330 रुपये वृद्धि के साथ 19 हजार 830 रुपये, हवलदार के मानदेय 13 हजार 650 रुपये में 6 हजार 345 रुपये की वृद्धि के साथ 19 हजार 995 रुपये, कंपनी हवलदार मेजर का मानदेय 13 हजार 800 रुपये में 6 हजार 360 रुपये की वृद्धि के साथ 20 हजार 160 रुपये, कंपनी क्वाटर मास्टर का मानदेय 13 हजार 800 रुपये में 6 हजार 375 रुपये की वृद्धि के साथ 20 हजार 175 रुपये, स्वयंसेवी प्लाटून कमाण्डर का मानदेय 14 हजार 250 रुपये में 6 हजार 390 रुपये की वृद्धि के साथ 20 हजार 640 रुपये, स्वयंसेवी कंपनी कमांडर का मानदेय 14 हजार 700 रुपये में 6 हजार 420 रुपये की वृद्धि के साथ 21 हजार 120 रुपये की राशि प्रतिमाह मिलेगी.

Last Updated : Jun 5, 2023, 7:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.