ETV Bharat / state

पीएम मोदी के संबोधन से हुई निराशा: टीएस सिंहदेव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित किया, लेकिन उनके संबोधन से छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव निराश नजर आए. उन्होंने कहा कि संबोधन से उन्हें काफी उम्मीद थी, लेकिन संबोधन में ऐसा कुछ नहीं है.

Chhattisgarh Health Minister TS Singhdeo
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव
author img

By

Published : Apr 20, 2021, 10:58 PM IST

रायपुर: भारत में कोरोना संकट गहराता दिख रहा है. पीएम मोदी कोरोना के हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा, आज की स्थिति में हमें देश को लॉकडाउन से बचाना है. मैं राज्यों से भी अनुरोध करूंगा कि वो लॉकडाउन को अंतिम विकल्प के रूप में ही इस्तेमाल करें. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि मुझे लगा था कि प्रधानमंत्री घोषणा करेंगे कि देश के सभी नागरिकों के लिए निशुल्क वैक्सीन उपलब्ध होगी. लेकिन हमें निराशा हाथ लगी है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जैसी उम्मीद थी संबोधन में ऐसा कुछ नहीं था.

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव

कोरोना वैक्सीन ओपन करने का समय: सिंहदेव

टीएस सिंहदेव ने कहा कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस के कई नेताओं ने वैक्सीनेशन प्रोडक्शन बढ़ाकर इसे ओपन करने की बात कही थी. लेकिन संबोधन में इसका जिक्र नहीं था. 1 मई से भले ही 18 साल से अधिक के सभी को वैक्सीन देने की बात कही जा रही है, लेकिन वैक्सीन का प्रोडक्सन कितना बढ़ेगा इसकी जानकारी नहीं दी गई है.

मोदी के देश के नाम संबोधन को कांग्रेस ने बताए 'खोखले शब्द'

कई अन्य घोषणाओं की थी उम्मीद

टीएस सिंहदेव ने कहा कि उन्हें कई अन्य घोषणाओं की उम्मीद थी. किसी ठोस राशि की घोषणा, बिस्तर की घोषणा की उम्मीद थी. उनका कहना है कि पीएम संबोधन में बताते कि किस राज्य को कितना ऑक्सीजन दिया जा रहा, किस राज्य को कितने वेंटिलेटर उपलब्ध कराए जा रहे हैं. किस राज्य को कितना ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिए जा रहे हैं. ऐसी घोषणाओं की उम्मीद थी. इन घोषणाओं से राज्यों का मनोबल बढ़ता है कि केंद्र सरकार से हमको यह मिला.

क्या कहा है पीएम मोदी ने

  • पीएम मोदी ने कहा, कोरोना के खिलाफ देश आज फिर बहुत बड़ी लड़ाई लड़ रहा है. कुछ सप्ताह पहले तक स्थितियां संभली हुई थीं और फिर ये कोरोना की दूसरी लहर तूफान बनकर आ गई. जो पीड़ा आपने सही है, जो पीड़ा आप सह रहे हैं, उसका मुझे ऐहसास है.
  • उन्होंने कहा, जिन लोगों ने बीते दिनो में अपनो को खोया है, मैं सभी देशवासियों की तरफ़ से उनके प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. परिवार के एक सदस्य के रूप में, मैं आपके दुःख में शामिल हूं. चुनौती बड़ी है लेकिन हमें मिलकर अपने संकल्प, हौसले और तैयारी के साथ इसको पार करना है.
  • ऑक्सीजन प्रोडक्शन और सप्लाई को बढ़ाने के लिए भी कई स्तरों पर उपाय किए जा रहे हैं. राज्यों में नए ऑक्सीजन प्लांट्स हों, एक लाख नए सिलेंडर पहुंचाने हों, औद्योगिक इकाइयों में इस्तेमाल हो रही ऑक्सीजन का मेडिकल इस्तेमाल हो, ऑक्सीजन रेल हो, हर प्रयास किया जा रहा है.

रायपुर: भारत में कोरोना संकट गहराता दिख रहा है. पीएम मोदी कोरोना के हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा, आज की स्थिति में हमें देश को लॉकडाउन से बचाना है. मैं राज्यों से भी अनुरोध करूंगा कि वो लॉकडाउन को अंतिम विकल्प के रूप में ही इस्तेमाल करें. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि मुझे लगा था कि प्रधानमंत्री घोषणा करेंगे कि देश के सभी नागरिकों के लिए निशुल्क वैक्सीन उपलब्ध होगी. लेकिन हमें निराशा हाथ लगी है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जैसी उम्मीद थी संबोधन में ऐसा कुछ नहीं था.

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव

कोरोना वैक्सीन ओपन करने का समय: सिंहदेव

टीएस सिंहदेव ने कहा कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस के कई नेताओं ने वैक्सीनेशन प्रोडक्शन बढ़ाकर इसे ओपन करने की बात कही थी. लेकिन संबोधन में इसका जिक्र नहीं था. 1 मई से भले ही 18 साल से अधिक के सभी को वैक्सीन देने की बात कही जा रही है, लेकिन वैक्सीन का प्रोडक्सन कितना बढ़ेगा इसकी जानकारी नहीं दी गई है.

मोदी के देश के नाम संबोधन को कांग्रेस ने बताए 'खोखले शब्द'

कई अन्य घोषणाओं की थी उम्मीद

टीएस सिंहदेव ने कहा कि उन्हें कई अन्य घोषणाओं की उम्मीद थी. किसी ठोस राशि की घोषणा, बिस्तर की घोषणा की उम्मीद थी. उनका कहना है कि पीएम संबोधन में बताते कि किस राज्य को कितना ऑक्सीजन दिया जा रहा, किस राज्य को कितने वेंटिलेटर उपलब्ध कराए जा रहे हैं. किस राज्य को कितना ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिए जा रहे हैं. ऐसी घोषणाओं की उम्मीद थी. इन घोषणाओं से राज्यों का मनोबल बढ़ता है कि केंद्र सरकार से हमको यह मिला.

क्या कहा है पीएम मोदी ने

  • पीएम मोदी ने कहा, कोरोना के खिलाफ देश आज फिर बहुत बड़ी लड़ाई लड़ रहा है. कुछ सप्ताह पहले तक स्थितियां संभली हुई थीं और फिर ये कोरोना की दूसरी लहर तूफान बनकर आ गई. जो पीड़ा आपने सही है, जो पीड़ा आप सह रहे हैं, उसका मुझे ऐहसास है.
  • उन्होंने कहा, जिन लोगों ने बीते दिनो में अपनो को खोया है, मैं सभी देशवासियों की तरफ़ से उनके प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. परिवार के एक सदस्य के रूप में, मैं आपके दुःख में शामिल हूं. चुनौती बड़ी है लेकिन हमें मिलकर अपने संकल्प, हौसले और तैयारी के साथ इसको पार करना है.
  • ऑक्सीजन प्रोडक्शन और सप्लाई को बढ़ाने के लिए भी कई स्तरों पर उपाय किए जा रहे हैं. राज्यों में नए ऑक्सीजन प्लांट्स हों, एक लाख नए सिलेंडर पहुंचाने हों, औद्योगिक इकाइयों में इस्तेमाल हो रही ऑक्सीजन का मेडिकल इस्तेमाल हो, ऑक्सीजन रेल हो, हर प्रयास किया जा रहा है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.