ETV Bharat / state

Raipur News : छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग की टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा, ईएमआर सिस्टम का लिया जायजा - स्वास्थ्य विभाग

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं. इस दौरे में टीएस सिंहदेव और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ऑस्ट्रेलिया की स्वास्थ्य व्यवस्था और हॉस्पिटल में किए जा रहे इलाज के तरीके को जाना.

EMR system in Australia
छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग की टीम ऑस्ट्रेलिया दौरा
author img

By

Published : May 23, 2023, 1:18 PM IST

Updated : May 23, 2023, 2:20 PM IST

रायपुर : स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री टीएस सिंहदेव के नेतृत्व में अध्ययन भ्रमण पर ऑस्ट्रेलिया गई टीम ने गोल्ड कोस्ट यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल के अधिकारियों के साथ अस्पताल की व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा की. टीम ने 20 मई को क्वीसलैंड के सबसे बड़े अस्पतालों में से एक गोल्ड कोस्ट यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल का दौरा किया था. स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव के साथ अध्ययन दौरे पर ऑस्ट्रेलिया गई टीम में स्वास्थ्य विभाग के सचिव प्रसन्ना आर., स्वास्थ्य सेवाओं के संचालक भीम सिंह, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संचालक भोसकर विलास संदिपान और राज्य नोडल अधिकारी डॉ. कमलेश जैन शामिल हैं.

अस्पताल की टीम के साथ बैठक : टीम ने गोल्ड कोस्ट यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में अधिकारियों और विशेषज्ञों के साथ बैठक की. इस दौरान वहां विकसित और लागू की गई ईएमआर (इलेक्ट्रॉनिक मेडिकल रिकॉर्ड) प्रणाली के बारे में जाना. हॉस्पिटल के अधिकारियों ने टीम के सामने इसका प्रेजेंटेशन भी किया. विशेषज्ञों ने अस्पताल की मजबूत आईटी सिस्टम का भी प्रेजेंटेशन दिया. जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग का उपयोग होता है. इससे बीमारियों और केस लोड की संभावना की जानकारी के साथ ही इलाज के लिए योजना बनाने और मानव संसाधन के प्रबंधन में मदद मिलती है.

वर्चुअल हॉस्पिटल से इलाज: गोल्ड कोस्ट यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल प्रबंधन ने राज्य से गए अध्ययन दल को वर्चुअल हॉस्पिटल भी दिखाया .जहां मरीज अपने घर से ही वे सभी स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं जो वे अस्पताल में प्राप्त करते हैं. वर्चुअल अस्पताल में डॉक्टर से परामर्श, निदान और दवाएं मुहैया कराने के बाद जहां आवश्यक हो वहां स्टाफ नर्स या संबंधित स्वास्थ्य कर्मी घर पहुंच सेवा देते हैं. इससे रोगी का समय बचता है और अस्पताल में मरीजों का दबाव कम होने से दक्षता बढ़ती है. वर्चुअल अस्पताल सेवा का उपयोग गंभीर रोगियों के लिए किया जाता है.

  1. Rajnandgaon Crime News: आपसी रंजिश में रिश्तों का कत्ल, सात आरोपी गिरफ्तार
  2. Durg News : पत्नी नहीं जा रही थी ससुराल, पति ने उठा लिया आत्मघाती कदम
  3. Rajnandgaon news: महिला की संदिग्ध अवस्था में मिली लाश, पुलिस जांच में जुटी

क्या है ईएमआर सिस्टम : स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल के अत्याधुनिक कमांड और कंट्रोल सिस्टम की प्रणाली को समझा. इसके उपयोग से वहां अस्पताल प्रबंधन की दक्षता में सुधार आया है. रोगियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही हैं. यह प्रणाली कम लागत पर समय रहते समस्याओं की जानकारी देता है. योजना बनाने और उनका समाधान करने में मदद करता है.

रायपुर : स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री टीएस सिंहदेव के नेतृत्व में अध्ययन भ्रमण पर ऑस्ट्रेलिया गई टीम ने गोल्ड कोस्ट यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल के अधिकारियों के साथ अस्पताल की व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा की. टीम ने 20 मई को क्वीसलैंड के सबसे बड़े अस्पतालों में से एक गोल्ड कोस्ट यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल का दौरा किया था. स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव के साथ अध्ययन दौरे पर ऑस्ट्रेलिया गई टीम में स्वास्थ्य विभाग के सचिव प्रसन्ना आर., स्वास्थ्य सेवाओं के संचालक भीम सिंह, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संचालक भोसकर विलास संदिपान और राज्य नोडल अधिकारी डॉ. कमलेश जैन शामिल हैं.

अस्पताल की टीम के साथ बैठक : टीम ने गोल्ड कोस्ट यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में अधिकारियों और विशेषज्ञों के साथ बैठक की. इस दौरान वहां विकसित और लागू की गई ईएमआर (इलेक्ट्रॉनिक मेडिकल रिकॉर्ड) प्रणाली के बारे में जाना. हॉस्पिटल के अधिकारियों ने टीम के सामने इसका प्रेजेंटेशन भी किया. विशेषज्ञों ने अस्पताल की मजबूत आईटी सिस्टम का भी प्रेजेंटेशन दिया. जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग का उपयोग होता है. इससे बीमारियों और केस लोड की संभावना की जानकारी के साथ ही इलाज के लिए योजना बनाने और मानव संसाधन के प्रबंधन में मदद मिलती है.

वर्चुअल हॉस्पिटल से इलाज: गोल्ड कोस्ट यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल प्रबंधन ने राज्य से गए अध्ययन दल को वर्चुअल हॉस्पिटल भी दिखाया .जहां मरीज अपने घर से ही वे सभी स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं जो वे अस्पताल में प्राप्त करते हैं. वर्चुअल अस्पताल में डॉक्टर से परामर्श, निदान और दवाएं मुहैया कराने के बाद जहां आवश्यक हो वहां स्टाफ नर्स या संबंधित स्वास्थ्य कर्मी घर पहुंच सेवा देते हैं. इससे रोगी का समय बचता है और अस्पताल में मरीजों का दबाव कम होने से दक्षता बढ़ती है. वर्चुअल अस्पताल सेवा का उपयोग गंभीर रोगियों के लिए किया जाता है.

  1. Rajnandgaon Crime News: आपसी रंजिश में रिश्तों का कत्ल, सात आरोपी गिरफ्तार
  2. Durg News : पत्नी नहीं जा रही थी ससुराल, पति ने उठा लिया आत्मघाती कदम
  3. Rajnandgaon news: महिला की संदिग्ध अवस्था में मिली लाश, पुलिस जांच में जुटी

क्या है ईएमआर सिस्टम : स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल के अत्याधुनिक कमांड और कंट्रोल सिस्टम की प्रणाली को समझा. इसके उपयोग से वहां अस्पताल प्रबंधन की दक्षता में सुधार आया है. रोगियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही हैं. यह प्रणाली कम लागत पर समय रहते समस्याओं की जानकारी देता है. योजना बनाने और उनका समाधान करने में मदद करता है.

Last Updated : May 23, 2023, 2:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.