ETV Bharat / state

49 किलोग्राम वर्ग में ज्ञानेश्वरी बनी देश की नंबर वन वेटलिफ्टर - National Weightlifting Ranking Championship

हिमाचल प्रदेश के नगरोटा में चल रहे नेशनल वेटलिफ्टिंग रैंकिंग चैंपियनशिप में ज्ञानेश्वरी यादव ने 49 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मेडल जीता है. गुरुवार को खेले गए सीनियर वर्ग में ज्ञानेश्वरी यादव ने रजत पदक अपने नाम किया है.

Weightlifter Dnyaneshwari Yadav
वेटलिफ्टर ज्ञानेश्वरी यादव
author img

By

Published : Jun 17, 2022, 10:32 AM IST

Updated : Jun 17, 2022, 10:42 AM IST

रायपुर: हिमाचल प्रदेश के नगरोटा में चल रहे नेशनल वेटलिफ्टिंग रैंकिंग चैंपियनशिप में ज्ञानेश्वरी यादव ने 49 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मेडल जीता है. गुरुवार को खेले गए सीनियर वर्ग में ज्ञानेश्वरी यादव ने रजत पदक अपने नाम किया है. सीनियर वर्ग मुकाबले में ओलंपिक पदक विजेता मीराबाई चानू ने 49 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता.

यह भी पढ़ें: CG corona update: सावधान! बढ़ते कोरोना को लेकर जारी हुई ये गाइडलाइन

49 किलोग्राम वर्ग में ज्ञानेश्वरी बनी देश की नंबर वन वेटलिफ्टर: हिमाचल प्रदेश के नगरोटा में नेशनल वेटलिफ्टिंग रैंकिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में ओलंपिक पदक विजेता मीराबाई चानू से लेकर देशभर के वेटलिफ्टिंग खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. इस प्रतियोगिता में 49 किलोग्राम वर्ग में ज्ञानेश्वरी यादव ने स्वर्ण पदक जीतकर इस कैटेगरी में देश के नंबर 1 वेटलिफ्टर बन गई है. वही 49 किलोग्राम वर्ग कैटेगरी में मणिपुर की संजू देवी ने रजत पदक और तमिलनाडु की रितिका ने कांस्य पदक जीता है.

ज्ञानेश्वरी ने जीता रजत: नेशनल वेटलिफ्टिंग रैंकिंग चैंपियनशिप के सीनियर कैटेगरी में भी ज्ञानेश्वरी यादव ने हिस्सा लिया. सीनियर वर्ग केटेगरी में ओलंपिक पदक विजेता मीराबाई चानू को 49 किलोग्राम वर्ग में छत्तीसगढ़ की ज्ञानेश्वरी यादव ने जबरदस्त टक्कर दिया. हालांकि इस कैटेगरी में मीराबाई चानू ने स्वर्ण पदक जीता. वहीं ज्ञानेश्वरी यादव को रजत पदक हासिल हुआ.

विदेशी धरती पर पदक जीतने वाली पहली छत्तीसगढ़िया वेटलिफ्टर: ज्ञानेश्वरी ने एक से 10 मई 2022 तक ग्रीस के हेराक्लिओन शहर में आयोजित जूनियर वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चौंपियनशिप में 49 किलो वर्ग के स्नेच, क्लीन एंड जर्क स्पर्धा में 156 किलोग्राम वजन उठाकर तीन सिल्वर मेडल जीता था. ऐसा करने वाली वे छत्तीसगढ़ की पहली महिला वेटलिफ्टर बन गईं, जिसने विदेशी धरती पर जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल हासिल किया है.

मुख्यमंत्री कर चुके हैं नौकरी की घोषणा: खेलो इंडिया गेम्स के लिए रवाना होने से पहले ज्ञानेश्वरी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की थी. उस दौरान मुख्यमंत्री ने इस उदीयमान खिलाड़ी की उपलब्धियों की प्रशंसा की थी. उन्होंने छत्तीसगढ़ पुलिस में ASI पद पर नियुक्ति देने की घोषणा भी की. इसके साथ खेल की तैयारी के लिए ज्ञानेश्वरी को पांच लाख रुपए की सहायता भी दी. ज्ञानेश्वरी के कोच को भी पांच लाख रुपए की मदद की घोषणा की गई थी.

रायपुर: हिमाचल प्रदेश के नगरोटा में चल रहे नेशनल वेटलिफ्टिंग रैंकिंग चैंपियनशिप में ज्ञानेश्वरी यादव ने 49 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मेडल जीता है. गुरुवार को खेले गए सीनियर वर्ग में ज्ञानेश्वरी यादव ने रजत पदक अपने नाम किया है. सीनियर वर्ग मुकाबले में ओलंपिक पदक विजेता मीराबाई चानू ने 49 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता.

यह भी पढ़ें: CG corona update: सावधान! बढ़ते कोरोना को लेकर जारी हुई ये गाइडलाइन

49 किलोग्राम वर्ग में ज्ञानेश्वरी बनी देश की नंबर वन वेटलिफ्टर: हिमाचल प्रदेश के नगरोटा में नेशनल वेटलिफ्टिंग रैंकिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में ओलंपिक पदक विजेता मीराबाई चानू से लेकर देशभर के वेटलिफ्टिंग खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. इस प्रतियोगिता में 49 किलोग्राम वर्ग में ज्ञानेश्वरी यादव ने स्वर्ण पदक जीतकर इस कैटेगरी में देश के नंबर 1 वेटलिफ्टर बन गई है. वही 49 किलोग्राम वर्ग कैटेगरी में मणिपुर की संजू देवी ने रजत पदक और तमिलनाडु की रितिका ने कांस्य पदक जीता है.

ज्ञानेश्वरी ने जीता रजत: नेशनल वेटलिफ्टिंग रैंकिंग चैंपियनशिप के सीनियर कैटेगरी में भी ज्ञानेश्वरी यादव ने हिस्सा लिया. सीनियर वर्ग केटेगरी में ओलंपिक पदक विजेता मीराबाई चानू को 49 किलोग्राम वर्ग में छत्तीसगढ़ की ज्ञानेश्वरी यादव ने जबरदस्त टक्कर दिया. हालांकि इस कैटेगरी में मीराबाई चानू ने स्वर्ण पदक जीता. वहीं ज्ञानेश्वरी यादव को रजत पदक हासिल हुआ.

विदेशी धरती पर पदक जीतने वाली पहली छत्तीसगढ़िया वेटलिफ्टर: ज्ञानेश्वरी ने एक से 10 मई 2022 तक ग्रीस के हेराक्लिओन शहर में आयोजित जूनियर वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चौंपियनशिप में 49 किलो वर्ग के स्नेच, क्लीन एंड जर्क स्पर्धा में 156 किलोग्राम वजन उठाकर तीन सिल्वर मेडल जीता था. ऐसा करने वाली वे छत्तीसगढ़ की पहली महिला वेटलिफ्टर बन गईं, जिसने विदेशी धरती पर जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल हासिल किया है.

मुख्यमंत्री कर चुके हैं नौकरी की घोषणा: खेलो इंडिया गेम्स के लिए रवाना होने से पहले ज्ञानेश्वरी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की थी. उस दौरान मुख्यमंत्री ने इस उदीयमान खिलाड़ी की उपलब्धियों की प्रशंसा की थी. उन्होंने छत्तीसगढ़ पुलिस में ASI पद पर नियुक्ति देने की घोषणा भी की. इसके साथ खेल की तैयारी के लिए ज्ञानेश्वरी को पांच लाख रुपए की सहायता भी दी. ज्ञानेश्वरी के कोच को भी पांच लाख रुपए की मदद की घोषणा की गई थी.

Last Updated : Jun 17, 2022, 10:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.