ETV Bharat / state

JEE और नीट के छात्रों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने की व्यवस्था करेगी सरकार, सीएम ने दिए निर्देश - रायपुर न्यूज

जेईई ओर नीट के छात्रों को परीक्षा केंद्र तक निशुल्क लाने ले जाने की व्यवस्था छत्तीसगढ़ सरकार करेगी. सीएम ने सभी कलेक्टरों को निर्देश जारी कर कहा है कि परीक्षार्थियों की संख्या के आधार पर आवश्यकतानुसार बस, मिनीबस, जीप आदि वाहनों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.

JEE and NEET examination
सीएम भूपेश बघेल
author img

By

Published : Aug 30, 2020, 6:58 PM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी जिला कलेक्टरों को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जा रही प्रवेश परीक्षाओं जैसे आईआईटी जेईई (JEE) और नीट (NEET) परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं. सीएम ने सभी कलेक्टर को परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा केन्द्रों तक लाने और उनकी वापसी के लिए निःशुल्क परिवहन की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं.

उन्होंने जिला कलेक्टरों को जारी निर्देश में कहा है कि परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या के आधार पर आवश्यकतानुसार बस, मिनीबस, जीप आदि वाहनों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. सभी जिला कलेक्टरों को इसके लिए जिला नोडल अधिकारी नियुक्त करने और क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) और जिला परिवहन कार्यालय (डीटीओ) से इस संबंध में समन्वय करने के निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ें-स्पीक अप इंडिया के जरिए सीएम बघेल ने किया JEE और NEET की परीक्षाओं के आयोजन का विरोध

मुख्यमंत्री ने निर्देश जारी कर कहा है कि लॉकडाउन के कारण बस सेवा संचालित नहीं हो रही है. इसलिए बस ऑपरेटरों से तत्काल बसों की व्यवस्था कराई जाए. आईआईटी जेईई (JEE) परीक्षा 1 सितम्बर से आयोजित की जा रही है. इसलिए परीक्षार्थियों के लिए बसें 31 अगस्त से चलानी होगी. राज्य में लगभग 13 हजार 500 परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे. प्रदेश में इस परीक्षा के लिए 5 केन्द्र बनाए गए हैं.

सीएम बघेल ने निर्देश में कहा है कि कई परीक्षार्थी खुद की व्यवस्था से परीक्षा देने जा रहे होंगे, लेकिन शेष परीक्षार्थियों के लिए प्रशासन की ओर से व्यवस्था की जाएगी. परीक्षा में शामिल हो रही छात्राओं के साथ उनके एक अभिभावक को भी यात्रा की अनुमति होगी. यात्रा निःशुल्क होगी और इसके लिए कोई राशि नहीं ली जाएगी. इसका व्यय राज्य शासन वहन करेगी.

पढ़ें-सहायक शिक्षकों की मांग को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने CM बघेल को लिखा पत्र

परिवहन वाहन में फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य रूप से किया जाए. परीक्षार्थियों को वाहन में यात्रा के लिए अपने एंन्ट्रेंस एक्जाम का प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) दिखाना ही पर्याप्त होगा. प्रवेश पत्र दिखाने पर परीक्षार्थियों को वाहन में यात्रा की अनुमति दी जाएगी.

मुख्यमंत्री ने जिला कलेक्टरों को परिवहन व्यवस्था के लिए नियुक्त किए जाने वाले स्थानीय अधिकारियों के मोबाइल नंबर का प्रचार-प्रसार मीडिया में तत्काल करने के निर्देश दिए हैं. जिससे परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्रों तक जाने और वापस आने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा सके. जारी निर्देशों में यह भी कहा गया है कि परीक्षार्थियों की संख्या कम होने पर जीप और मिनी वैन जैसे वाहनों की भी व्यवस्था की जा सकती है.

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी जिला कलेक्टरों को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जा रही प्रवेश परीक्षाओं जैसे आईआईटी जेईई (JEE) और नीट (NEET) परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं. सीएम ने सभी कलेक्टर को परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा केन्द्रों तक लाने और उनकी वापसी के लिए निःशुल्क परिवहन की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं.

उन्होंने जिला कलेक्टरों को जारी निर्देश में कहा है कि परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या के आधार पर आवश्यकतानुसार बस, मिनीबस, जीप आदि वाहनों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. सभी जिला कलेक्टरों को इसके लिए जिला नोडल अधिकारी नियुक्त करने और क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) और जिला परिवहन कार्यालय (डीटीओ) से इस संबंध में समन्वय करने के निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ें-स्पीक अप इंडिया के जरिए सीएम बघेल ने किया JEE और NEET की परीक्षाओं के आयोजन का विरोध

मुख्यमंत्री ने निर्देश जारी कर कहा है कि लॉकडाउन के कारण बस सेवा संचालित नहीं हो रही है. इसलिए बस ऑपरेटरों से तत्काल बसों की व्यवस्था कराई जाए. आईआईटी जेईई (JEE) परीक्षा 1 सितम्बर से आयोजित की जा रही है. इसलिए परीक्षार्थियों के लिए बसें 31 अगस्त से चलानी होगी. राज्य में लगभग 13 हजार 500 परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे. प्रदेश में इस परीक्षा के लिए 5 केन्द्र बनाए गए हैं.

सीएम बघेल ने निर्देश में कहा है कि कई परीक्षार्थी खुद की व्यवस्था से परीक्षा देने जा रहे होंगे, लेकिन शेष परीक्षार्थियों के लिए प्रशासन की ओर से व्यवस्था की जाएगी. परीक्षा में शामिल हो रही छात्राओं के साथ उनके एक अभिभावक को भी यात्रा की अनुमति होगी. यात्रा निःशुल्क होगी और इसके लिए कोई राशि नहीं ली जाएगी. इसका व्यय राज्य शासन वहन करेगी.

पढ़ें-सहायक शिक्षकों की मांग को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने CM बघेल को लिखा पत्र

परिवहन वाहन में फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य रूप से किया जाए. परीक्षार्थियों को वाहन में यात्रा के लिए अपने एंन्ट्रेंस एक्जाम का प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) दिखाना ही पर्याप्त होगा. प्रवेश पत्र दिखाने पर परीक्षार्थियों को वाहन में यात्रा की अनुमति दी जाएगी.

मुख्यमंत्री ने जिला कलेक्टरों को परिवहन व्यवस्था के लिए नियुक्त किए जाने वाले स्थानीय अधिकारियों के मोबाइल नंबर का प्रचार-प्रसार मीडिया में तत्काल करने के निर्देश दिए हैं. जिससे परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्रों तक जाने और वापस आने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा सके. जारी निर्देशों में यह भी कहा गया है कि परीक्षार्थियों की संख्या कम होने पर जीप और मिनी वैन जैसे वाहनों की भी व्यवस्था की जा सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.