ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में कोरोना से मरने वालों का डेथ ऑडिट कराएगी सरकार, बनाई गई कमेटी

छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना से मरने वाले लोगों का डेथ ऑडिट कराने का निर्देश जारी किया है. कोविड-19 डेथ ऑडिट कमेटी का अध्यक्ष डॉ. सुभाष पांडेय को बनाया गया है. कमेटी में 4 डॉक्टर शामिल हैं.

death audit in chhattisgarh
डेथ ऑडिट करवाएगी छत्तीसगढ़ सरकार
author img

By

Published : Aug 6, 2020, 10:43 PM IST

रायपुर: कोरोना के बढ़ते मरीजों और उससे होने वाली मौत के आंकड़ों को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार ने एक अहम फैसला लिया है. छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना से मरने वाले लोगों का डेथ ऑडिट कराने का निर्देश जारी किया है.

death audit in chhattisgarh
कॉपी

छत्तीसगढ़ में 6 अगस्त को स्वास्थ्य विभाग की ओर जारी रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 71 तक पहुंच चुकी है. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 10 हजार 932 पर पहुंच गया है. हालांकि चिकित्सा चिकित्सा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मरने वालों में वे लोग शामिल हैं, जिनको दूसरी गंभीर बीमारियां भी थी. ऐसे में छत्तीसगढ़ सरकार ने डेथ ऑडिट कराने की तैयारी कर ली है. जिसमें उनकी पूरी केस हिस्ट्री के साथ उनकी हेल्थ हिस्ट्री की भी पड़ताल की जाएगी.

कोरोना वायरस की चपेट में आने से पहले मरीज किस तरह की बीमारियों से ग्रस्त था. जब तक वह चिकित्सा विभाग के पास पहुंचा, तब तक उसकी स्थिति क्या थी. इन सभी पहलुओं की भी पड़ताल की जाएगी. डेथ ऑडिट से चिकित्सा महकमे को और विशेषज्ञों को कोरोना की बीमारी से लड़ने में भी मदद मिलेगी. इसके लिए सरकार ने राज्य स्तरीय कोविड-19 डेथ ऑडिट के लिए समिति का गठन कर लिया है.

पढ़ें-रायपुर सेंट्रल जेल में कोरोना ब्लास्ट, एक साथ मिले 41 संक्रमित

डॉ. सुभाष पांडेय डेथ ऑडिट कमेटी के सदस्य

कोविड-19 डेथ ऑडिट कमेटी का अध्यक्ष डॉ. सुभाष पांडेय को बनाया गया है. कमेटी में डॉ. श्रीधर रयवन्की, हेल्थ स्पेशलिस्ट, डॉ. ओपी सुंदरानी, गहन चिकित्सा विशेषज्ञ. डॉ. एमपी महेश्वर, मेडिसीन विशेषज्ञ शामिल है. यह समिति कोविड-19 से होने वाली मौत का ऑडिट करेगी.

रायपुर: कोरोना के बढ़ते मरीजों और उससे होने वाली मौत के आंकड़ों को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार ने एक अहम फैसला लिया है. छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना से मरने वाले लोगों का डेथ ऑडिट कराने का निर्देश जारी किया है.

death audit in chhattisgarh
कॉपी

छत्तीसगढ़ में 6 अगस्त को स्वास्थ्य विभाग की ओर जारी रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 71 तक पहुंच चुकी है. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 10 हजार 932 पर पहुंच गया है. हालांकि चिकित्सा चिकित्सा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मरने वालों में वे लोग शामिल हैं, जिनको दूसरी गंभीर बीमारियां भी थी. ऐसे में छत्तीसगढ़ सरकार ने डेथ ऑडिट कराने की तैयारी कर ली है. जिसमें उनकी पूरी केस हिस्ट्री के साथ उनकी हेल्थ हिस्ट्री की भी पड़ताल की जाएगी.

कोरोना वायरस की चपेट में आने से पहले मरीज किस तरह की बीमारियों से ग्रस्त था. जब तक वह चिकित्सा विभाग के पास पहुंचा, तब तक उसकी स्थिति क्या थी. इन सभी पहलुओं की भी पड़ताल की जाएगी. डेथ ऑडिट से चिकित्सा महकमे को और विशेषज्ञों को कोरोना की बीमारी से लड़ने में भी मदद मिलेगी. इसके लिए सरकार ने राज्य स्तरीय कोविड-19 डेथ ऑडिट के लिए समिति का गठन कर लिया है.

पढ़ें-रायपुर सेंट्रल जेल में कोरोना ब्लास्ट, एक साथ मिले 41 संक्रमित

डॉ. सुभाष पांडेय डेथ ऑडिट कमेटी के सदस्य

कोविड-19 डेथ ऑडिट कमेटी का अध्यक्ष डॉ. सुभाष पांडेय को बनाया गया है. कमेटी में डॉ. श्रीधर रयवन्की, हेल्थ स्पेशलिस्ट, डॉ. ओपी सुंदरानी, गहन चिकित्सा विशेषज्ञ. डॉ. एमपी महेश्वर, मेडिसीन विशेषज्ञ शामिल है. यह समिति कोविड-19 से होने वाली मौत का ऑडिट करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.