रायपुर: राज्य सरकार ने राम सप्ताह मनाने का फैसला किया है. सरकार के इस फैसले से ग्रामीण अंचलों में होने वाले दशहरा उत्सव की परंपरा अब शहरी क्षेत्रों में दिखेगी.
राजधानी रायपुर, अंबिकापुर और भिलाई दुर्ग में मनाया जाएगा राम सप्ताह. यह आयोजन तीन दिनों तक चलेगा. इस पर मुखयमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि 'सरकार तो सभी धर्मों को मानती है फिर चाहे वो मुसलिम हो या हिंदु. हम तो सभी कार्यक्रमों में जाते हैं'.
समारोह के लिए मथुरा की नामी रामलीला मंडली को आमंत्रित किया जा सकता है. सरकार की इस पहल से पुरानी परंपरा को जीवित रखने के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है.