रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र में संकल्प पेश करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कहा कि यदि नगरनार का विनिवेशीकरण हुआ तो उसे छत्तीसगढ़ सरकार खरीदेगी. विपक्ष की ओर से नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि इस मामले में दिल्ली जाकर भी बात की जाएगी.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सदन में घोषणा करते हुए कहा कि विपक्ष के प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए मैं सदन में घोषणा करता हूं कि छत्तीसगढ़ की सरकार नगरनार के संयंत्र को खरीदेगी. उन्होंने कहा कि सवाल छत्तीसगढ़ की अस्मिता का है, आदिवासियों की भावना का है. इसलिए हम खुले मन से इस बात को स्वीकार करते हैं कि छत्तीसगढ़ की सरकार नगरनार स्टील प्लांट को खरीदेगी.
पढ़ें : शीतकालीन सत्र: पांच दिन में 7 विधेयक पारित
प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुआ
इस प्रस्ताव के दौरान हालांकि पक्ष-विपक्ष के बीच कुछ मसलों को लेकर जमकर बहस भी हुई लेकिन प्रस्ताव अंत में सर्वसम्मति से पारित हो गया. सर्वसम्मति के लिए विपक्ष के आग्रह के बाद शासकीय प्रस्ताव के शब्दों में थोड़ा बदलाव किया गया.
भूपेश बघेल ने आभार भी प्रकट किया
छत्तीसगढ़ विधानसभा ने इतिहास रच दिया और यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हो गया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आभार भी प्रकट किया. उन्होंने कहा कि "यह सर्वसम्मति बताती है कि हमारी राजनैतिक सोच जो भी हो लेकिन हम सब छत्तीसगढ़ के हितों के लिए एक हैं"