रायपुर: लॉकडाउन की वजह से छत्तीसगढ़ के कई छात्र भी देश के कई राज्यों में फंसे हुए हैं. इसी कड़ी में राजस्थान के कोटा में फंसे प्रदेश के कई छात्रों को राज्य वापस लाने के लिए बसें भेजी रही हैं. अब वहां फंसे छात्रों को जल्द ही छत्तीसगढ़ लाया जाएगा. इसकी जानकारी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी.
-
लाॅकडाउन के कारण राजस्थान के कोटा में फंसे विद्यार्थियों को छत्तीसगढ़ लाने के लिए बस भेजी जा रही है। विद्यार्थियों को जल्द छत्तीसगढ़ लाया जाएगा।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 24, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">लाॅकडाउन के कारण राजस्थान के कोटा में फंसे विद्यार्थियों को छत्तीसगढ़ लाने के लिए बस भेजी जा रही है। विद्यार्थियों को जल्द छत्तीसगढ़ लाया जाएगा।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 24, 2020लाॅकडाउन के कारण राजस्थान के कोटा में फंसे विद्यार्थियों को छत्तीसगढ़ लाने के लिए बस भेजी जा रही है। विद्यार्थियों को जल्द छत्तीसगढ़ लाया जाएगा।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 24, 2020
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा है कि लॉकडाउन के कारण राजस्थान के कोटा में फंसे विद्यार्थियों को छत्तीसगढ़ लाने के लिए बस भेजी जा रही है. विद्यार्थियों को जल्द छत्तीसगढ़ लाया जाएगा.
पहले से की जा रही थी कवायद
बता दें कि कुछ दिनों पहले से ही कोटा में फंसे छात्रों को छत्तीसगढ़ वापस लाने के लिए सरकार ने कवायद शुरू कर दी थी. इसके लिए सभी जिलों से फंसे छात्रों की सूची मांगी गई थी, साथ ही छात्र के पालकों ने भी सरकार से बच्चों को वापस लाने के लिए मदद मांगी थी.
पढ़ें- EXCLUSIVE: चावल खाकर ही जिंदा नहीं रह सकते मजदूर, मदद करे सरकार-अजीत जोगी