रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित साइंस कॉलेज मैदान में चौपाटी का निर्माण कराया जा रहा है. इसके विरोध में पूर्व मंत्री व भाजपा नेता राजेश मूणत ने मोर्चा खोल दिया है. चौपाटी के विरोध में मूणत अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए. मूणत ने कहा पूरे शहर में अवैध चौपाटी का निर्माण किया जा रहा है. हम एजुकेशन हब में अवैध चौपाटी का निर्माण नहीं होने देंगे. इसके विरोध में सड़क से सांसद तक की लड़ाई लड़ेंगे. ईटीवी भारत ने पूर्व मंत्री राजेश मूणत से खास बात की.
सवाल : आप लोग इस चौपाटी का विरोध क्यों कर रहे हैं ?
जवाब : भाजपा हमेशा से अन्याय और अत्याचार के खिलाफ खड़ी रही है आज एजुकेशन हब के अंदर चौपाटी बनाई जा रही है. चरस अफीम नशीले पदार्थ बिक रहे हैं. कुछ दिन पहले 1:30 बजे रात नशे की हालत में छात्र-छात्राओं ने आपस में मारपीट की. आखिर ऐसी क्या वजह है कि आज पूरे राजधानी में चौपाटी पर चर्चा की जा रही है. चारों तरफ चौपाटी खोल रहे हैं, कोई जगह नहीं छोड़ी गई है. इसे समझने की जरूरत है. एजुकेशन हब के अंदर चौपाटी नहीं बल्कि बच्चों के लिए लाइब्रेरी, वाईफाई, ओपन लाइब्रेरी बनाया जाना था. जहा बच्चे अच्छे से बैठ कर पढ़ सके. अच्छा अनुकूल वातावरण रहे. एजुकेशन हब में चौपाटी नहीं बनने देंगे.
Raipur Chowpatty Protest एजुकेशन हब में चौपाटी के खिलाफ धरने पर बैठे राजेश मूणत
सवाल : स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को लेकर आप लोगों के द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है. आप लोगों ने दिल्ली में भी इसकी शिकायत की है. 4 साल से यह प्रोजेक्ट चल रहा था तब आपने इन मामलों को क्यों नहीं उठाया, चुनावी साल में ही क्यों मामले सामने आ रहे हैं ?
जवाब : अब जो चीजें सामने आई है उसे बता दिया गया है. स्मार्ट सिटी के पैसे का बंदरबांट किया जा रहा है. बूढ़ा तालाब के अंदर जो फुहारा लगा था, आज तक चालू नहीं हो पाया है. पैसे की बर्बादी की जा रही है. जून में स्मार्ट सिटी का प्रोजेक्ट खत्म हो जाएगा. इसलिए राशि का बंदरबांट कर रहे हैं. जो काम हुआ उसका टेंडर नहीं निकला और जिसका टेंडर निकला वो काम पहले ही कंप्लीट था. अनियमितता की हद हो गई है. इस चौपाटी में 38 करोड़ लगा दिए. उसके बाद 18 करोड़ कर दिए.
यूथ हब में गुमटियां कहां से आ गई. इसका यहां क्या काम है, इसका यूथ क्या कारेगा, यहां ना साइकिल ट्रैक है, ना पैदल ट्रैक है,ना ही पार्किंग की व्यवस्था है और इसे बनाने में नियम कानून का पालन भी नहीं किया जा रहा है. यहां तक की जमीन भी इनकी नहीं है. इन सब में बंदरबांट किया जा रहा है. मामला प्रकाश में आने के बाद इसकी शिकायत केंद्रीय मंत्री से की गई है जिससे कांग्रेसी बौखला गए हैं और बयान दे रहे हैं. 4 साल आपने कुछ नहीं किया. रायपुर की जनता पूछ रही है कि आपने क्या किया.
CG Choupati politics भाजपा के धरने के खिलाफ एनएसयूआई की मशाल रैली, कहा चौपाटी नहीं यूथ हब
सवाल : 4 साल आप शांत बैठे रहे और अब चुनावी साल है. इसलिए आपके द्वारा यह प्रदर्शन किया जा रहा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि सभी नेताओं की टिकट कटने वाली है इसलिए यह लोग रायपुर से दिल्ली दौ ड़ लगा रहे हैं.
जवाब : क्या कांग्रेस अब हमारी टिकट बांटेगी. वह अपनी पार्टी की चिंता कर ले. आधे जेल में और आधे बेल में है, उनकी चिंता कांग्रेस करें. भाजपा वाले खुश हैं. मस्त हैं संघर्ष करते हुए आए हैं, आपको मुख्यमंत्री बने हुए जुम्मे जुम्मे 4 साल हुए हैं. लंबा चौड़ा स्टांप ड्यूटी लिखा करके नहीं आए हो. आप के माध्यम से पूछना चाहता हूं. पूरे शहर का सर्वे कर लीजिए. 4 साल में मुख्यमंत्री ने जिसका भूमि पूजन किया हो, उसका लोकार्पण किया हो तो बता दीजिए.
सवाल : कांग्रेस सरकार लोकार्पण की तैयारी कर रही है ?
जवाब : जिसके लोकार्पण की तैयारी चल रही है, वह काम तो हमारा है, फोटो इनका है, काम तो हमने कराया है , जो रोड 4 साल पहले बन गई थी,उसे क्यों चालू नहीं किया गया. यह लोग सिर्फ बदले की भावना से काम करने वाले लोग हैं. एक इंफ्रास्ट्रक्चर बताएं जो इन्होंने खड़ा किया हो, सभी जगह सिर्फ चौपाटी का निर्माण हुआ है. कांग्रेस भवन में भी एक चौपाटी है, आने वाले भविष्य में मुख्यमंत्री निवास खाली होने वाले हैं. यहां भी यह सरकार चौपाटी लाएगी. इसके अलावा यह कुछ नहीं कर सकती.