रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के मद्देनजर अब जगार प्रदर्शनी 2020 को भी स्थागित कर दिया गया है. इस प्रदर्शन को छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड ग्रामोद्योग विभाग आयोजित कर रहा था, लेकिन कोरोना वायरस से सतर्कता बरतते हुए कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक ये कार्यक्रम हाट बाजार पंडरी में आयोजित होने वाली थी.
इस 15 दिवसीय 'जगार प्रदर्शनी' में देश के लगभग 10-15 राज्यों से शिल्पकार सह विक्रय के लिए स्टाल लगाते हैं, जिसमें शिल्पकार और हाथकरघा बुनकर समितियों के शिल्पकार आते हैं, लेकिन 'नोवेल कोरोना वायरस' के रोकथाम और नियंत्रण को देखते हुए आयोजन स्थगित कर दिया गया है.