रायपुर: नीति आयोग की रैकिंग में छत्तीसगढ़ को 16वां स्थान मिला है. जिसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भूपेश सरकार पर तंज कसते हुए एक ट्वीट किया है. ट्वीट में उन्होंने नीचे से दूसरे नंबर पर आने पर छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार को बधाई दी है.
'मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी छत्तीसगढ़ को नीति आयोग की रैकिंग में नवाचार सूचकांक में नीचे से दूसरे नंबर पर लाने के लिए बधाई. यही है छत्तीसगढ़ कांग्रेस का नवा छत्तीसगढ़.'
नकारात्मक मानसिकता से उबर नहीं पाए रमन: शैलेश
रमन सिंह के ट्वीट पर पलटवार करते हुए कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि रमन सिंह 15 साल तक मुख्यमंत्री रहे. रमन सिंह जी नकारात्मक मानसिकता से नहीं उबर पाए. आज भारतीय जनता पार्टी जो 14 सीटों पर सीमित हुई है. इसी नकारात्मक मानसिकता के कारण रमन सिंह छत्तीसगढ़ के मामलों में सहयोग करने की बजाय, विपक्ष की सकारात्मक भूमिका निभाने के बजाए, जगह-जगह छत्तीसगढ़वासियों की उन्नति के रास्ते में रोड़े अटकाने का काम कर रहे हैं.
पढ़ें: 'बीजेपी अगर गांधी को मानती है, तो गोडसे मुर्दाबाद कहे'
जनता देगी जवाब: शैलेश
शैलेश ने कहा कि कहीं रोड़ा अटक जाए या कहीं कोई तकलीफ हो जाए तो रमन सिंह उसमें खुशी जाहिर करते हैं. रमन सिंह के ट्विटर में जो एक प्रकार की चतुराई का भाव छुपा हुआ है, उसको छत्तीसगढ़ के भोले-भाले लोग समझ भी रहे हैं और समय आने पर इसका बखूबी जवाब भी देंगे.
5 राज्य टॉप पर
नीति आयोग की ओर से बुधवार को जारी दूसरे नवाचार सूचकांक में कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, तेलंगाना, और केरल को शीर्ष 5 राज्यों में जगह मिली है. आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार और सीईओ अमिताभ कांत की ओर से जारी सूचकांक को ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स की तर्ज पर विकसित किया गया है.
2020 के आधार पर हुआ आंकलन
सूचकांक में झारखंड, छत्तीसगढ़ और बिहार को सबसे नीचे जगह दी गई है. भारत नवाचार सूचकांक में 2020 के नवाचार को बढ़ावा देने के प्रयासों और उनके सापेक्ष प्रदर्शन के आधार पर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को जगह दी गई है. इस सूचकांक का मकसद नवाचार के क्षेत्र में राज्यों की ताकत और कमजोरी का पता लगाकर उन्हें इस दिशा में मजबूती लाने के लिए प्रेरित करना है. इस सूचकांक में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की तुलना के लिहाज से 17 प्रमुख राज्यों, 10 पूर्वोत्तर और पहाड़ी राज्यों के साथ 9 शहरी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित किया गया है.