भुवनेश्वर: छत्तीसगढ़ की एक युवती के बलात्कार का मामला सामने आया है. युवती ने ओडिशा राज्य के सत्या माइक्रोटेक कंपनी के प्रमुख जय कुमार पर कथित तौर पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है.
युवती की शिकायत के आधार पर भुवनेश्वर पुलिस ने आरोपी जय कुमार को राजधानी के लक्ष्मी सागर इलाके से गिरफ्तार किया है. आरोपी जय कुमार उत्तर प्रदेश का रहने वाला है.
- लड़की के मुताबिक, 'वो पहले आरोपी के साथ रायपुर में काम करती थी, लेकिन 4 महीने पहले ही उसने काम छोड़ दिया.
- कुछ दिनों बाद आरोपी ने उसे नौकरी करने के लिए ओडिशा आने को कहा और आकर किसी होटल में मिलने की बात कही.
- स्थिति का फायदा उठाते हुए, आरोपी जय कुमार ने नौकरी देने के बहाने उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार किया.