ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ को मिले 6 नए IAS अफसर - रायपुर न्यूज

छत्तीसगढ़ को यूपीएससी 2020 बैच के 6 नए आईएएस अफसर मिले हैं. इनमें से कोई भी छत्तीसगढ़ का मूल निवासी नहीं है. ये सभी अगले साल राज्य प्रशासन में अपनी ज्वाइनिंग देंगे.

Chhattisgarh gets 6 new IAS officers
छत्तीसगढ़ को मिले 6 नए IAS अफसर
author img

By

Published : Jan 15, 2021, 1:35 PM IST

रायपुर: राज्य को यूपीएससी 2020 बैच के 6 नए आईएएस अफसर मिले हैं. राज्य के आईएएसस कैडर से नए अफसरों को मिलाकर 160 अफसर हो जाएंगे. इनके अलावा हाल ही में राज्य प्रशासनिक सेवा से पदोन्नत 7 और आईएएस भी कैडर में शामिल कर लिया गया है. इसके साथ ही प्रदेश में अब कुल 167 अफसर होंगे. बड़ी बात ये है कि इनमें से कोई भी छत्तीसगढ़ का मूल निवासी नहीं है.

सभी दूसरे राज्य के मूल निवासी

डीओपीटी ने चयनित 179 आईएएस अफसरों को उनके कैडर आवंटित कर दिए हैं. प्रदेश को मिले 6 अफसर झारखंड, ओडिशा, महाराष्ट्र और दिल्ली के मूल निवासी हैं. ये सभी अगले साल राज्य प्रशासन में अपनी ज्वाइनिंग देंगे. इससे पहले ये सभी मसूरी अकेडमी जाकर ट्रेनिंग लेंगे और फिर साल के अंत तक वापस लौट आएंगे.

छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सेवा के 7 अधिकारियों को IAS अवॉर्ड

छत्तीसगढ़ में आईएएस बने अफसरों में ऑल इंडिया 73वीं रैंक पाने वाले अभिषेक कुमार झारखंड के हैं, वही 182वां रैंक पाने वाले कुमार विश्वरंजन ओडिशा से हैं. इसके अलावा 356वां रैंक पाने वाले प्रतीक रंजन झारखंड से हैं. वहीं 413वी रैंक पाने वाली श्वेता सुमन उत्तर प्रदेश से हैं. इसके साथ ही 432वां रैंक पाने वाली सुरुचि सिंह दिल्ली और 822वां रैंक पाने वाले नंदनवार हेमंत रमेश महाराष्ट्र के मूल निवासी हैं.

रायपुर: राज्य को यूपीएससी 2020 बैच के 6 नए आईएएस अफसर मिले हैं. राज्य के आईएएसस कैडर से नए अफसरों को मिलाकर 160 अफसर हो जाएंगे. इनके अलावा हाल ही में राज्य प्रशासनिक सेवा से पदोन्नत 7 और आईएएस भी कैडर में शामिल कर लिया गया है. इसके साथ ही प्रदेश में अब कुल 167 अफसर होंगे. बड़ी बात ये है कि इनमें से कोई भी छत्तीसगढ़ का मूल निवासी नहीं है.

सभी दूसरे राज्य के मूल निवासी

डीओपीटी ने चयनित 179 आईएएस अफसरों को उनके कैडर आवंटित कर दिए हैं. प्रदेश को मिले 6 अफसर झारखंड, ओडिशा, महाराष्ट्र और दिल्ली के मूल निवासी हैं. ये सभी अगले साल राज्य प्रशासन में अपनी ज्वाइनिंग देंगे. इससे पहले ये सभी मसूरी अकेडमी जाकर ट्रेनिंग लेंगे और फिर साल के अंत तक वापस लौट आएंगे.

छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सेवा के 7 अधिकारियों को IAS अवॉर्ड

छत्तीसगढ़ में आईएएस बने अफसरों में ऑल इंडिया 73वीं रैंक पाने वाले अभिषेक कुमार झारखंड के हैं, वही 182वां रैंक पाने वाले कुमार विश्वरंजन ओडिशा से हैं. इसके अलावा 356वां रैंक पाने वाले प्रतीक रंजन झारखंड से हैं. वहीं 413वी रैंक पाने वाली श्वेता सुमन उत्तर प्रदेश से हैं. इसके साथ ही 432वां रैंक पाने वाली सुरुचि सिंह दिल्ली और 822वां रैंक पाने वाले नंदनवार हेमंत रमेश महाराष्ट्र के मूल निवासी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.