रायपुर: कोरोना के खिलाफ छिड़ी जंग में खाद्य विभाग बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. लॉकडाउन की वजह से सबसे बड़ी समस्या राशन की पूर्ति करना है. ऐसी स्थिति में खाद्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी लगातार राशन दुकानों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
खाद्य विभाग ने लॉकडाउन को लेकर बहुत सी तैयारियां की हैं, जिसके फलस्वरूप आज सभी उचित मूल्य की राशन दुकानों में खाद्यान्न की व्यवस्था की गई है. विभाग की इन्हीं सभी तैयारियों के विषय में ETV भारत ने छत्तीसगढ़ खाद्य मंत्री अमरजीत भगत से खास बातचीत की..
बातचीत के अंश-
सवाल- खाद्यान की आपूर्ति के लिए किस तरह से व्यवस्था की जा रही है?
लॉकडाउन के समय सबसे बड़ी चिंता लोगों को राशन की रहती है. इसके लिए प्रदेश के 12 हजार दुकानों में परिवहन भंडारन के जरिए राशन पहुंचाया जा रहा है. इसके लिए सभी दुकानों का रोज मिलान किया जा रहा है. इसके लिए पूरा विभाग जुटा हुआ है.
सवाल- विभाग किस तरह से लोगों तक खाद्यान्न पहुंचा रहा है?
लोगों को अप्रैल और मई का राशन एक साथ वितरित किया जा रहा है. सभी जगह राशन पहुंचाया गया है. कुछ ही क्षेत्र बाकी हैं. नक्सल प्रभावित क्षेत्र ही बचे हुए हैं वहां भी राशन पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है.
सवाल-क्या लॉकडाउन आगे बढ़ाया जा सकता है?
लॉकडाउन बढ़ेगा या नहीं इस पर प्रधानमंत्री सभी मुख्यमंत्री से चर्चा करेंगे, इसके बाद 12 तारीख को सीएम ने मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है, इसमें सभी बातों को लेकर चर्चा की जाएगी. कुछ क्षेत्र जैसे आदिवासी क्षेत्रों में संक्रमण की शिकायत नहीं आई है तो उन क्षेत्रों को खोलने पर विचार किया जा सकता है.
सवाल- दूसरे राज्यों से आए मजदूरों के लिए सरकार क्या सोच रही है?
ऐसे लोगों के लिए व्यवस्था की गई है. वे लोग भी दुकान से राशन ले सकते हैं, ऐसे सभी लोगों की सूची मंगवाई गई है, उस आधार पर वे अपने नजदीकी केंद्र से राशन ले सकते हैं. इसके लिए आधार कार्ड अनिवार्य किया गया है.
सवाल- दूसरे राज्यों से आए लोगों के लिए खाद्यान्न की क्या व्यवस्था की गई है?
सभी जिलों के कलेक्टर को निर्देशित किया गया है. बहुत से राहत शिविर लगाए गए हैं, जहां उनके ठहरने और खाने की व्यवस्था की गई है.
सवाल- मान लीजिए लॉकडाउन अभी खुलता है तो उसे लेकर क्या रणनीति बनाई गई है?
मालवाहक गाड़ियां कहीं भी नहीं रोकी जा रही हैं. लोगों के दैनिक उपयोग की जो चीजे हैं वो उन्हें मिलेगी. इस क्षेत्र में छूट दी गई है. किसान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए खेत जा सकते हैं. लोगों को उनकी जरूरत की चीजें मिलेंगी.
सवाल- आप ETV भारत के माध्यम से लोगों से क्या अपील करना चाहते हैं?
कोरोना संक्रमण के छिड़े जंग में सभी की भागीदारी बहुत सराहनीय है. अभी तक सभी ने मुख्यमंत्री के दिए निर्देशों का पालन किया है. सभी से हम आग्रह करते हैं कि हम सफलता के बहुत करीब हैं शासकीय नियमों का पालन करें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क लगाकर निकलें.