रायपुर: प्रदेश की पहली कोरोना पॉजिटिव मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो गई है. स्वस्थ होने पर युवती को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जिसके बाद शुक्रवार की रात युवती अपने घर पहुंची, जहां परिवार के सदस्यों और मोहल्ले वालों ने ताली और थाली बजाकर युवती का जोरदार स्वागत किया.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में 18 मार्च को 24 वर्षीय इस युवती में कोरोना वायरस की पुष्टि की गई थी. यह राज्य में पहला मामला था. वहीं छत्तीसगढ़ की पहली कोरोना पॉजिटिव मरीज के पूरी तरह ठीक हो जाने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. इस पॉजिटिव मरीज का इलाज रायपुर के एम्स में चल रहा था.
प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई कम
गौरतलब है कि राज्य में अब कोरोना वायरस से पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या सिमटकर पांच हो गई है, जिसमें से चार पॉजिटिव मरीजों का इलाज एम्स हॉस्पिटल रायपुर और एक का मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव में चल रहा है. एम्स में भर्ती कुल सात पॉजिटिव मरीजों में से तीन मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. इसी तरह बिलासपुर के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती एक मरीज को गुरूवार को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे गई थी.