रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव नवंबर में दो चरणों में होगा. 7 नवंबर को पहले चरण में बस्तर और दुर्ग संभाग की 20 सीटों पर चुनाव होगा. 17 नवंबर को 70 सीटों पर मतदान होगा. 3 दिसंबर को मतगणना होगी. इस आर्टिकल के जरिए छत्तीसगढ़ के मतदाता प्रदेश के बारे में जान सकते हैं.
छत्तीसगढ़ की जनसंख्या और साक्षरता दर: छत्तीसगढ़ में 33 जिले हैं. साल 2011 की जनगणना के अनुसार यहां की कुल जनसंख्या 25545198 है. प्रदेश में कुल मतदाता 2,03,80,079 है. जनसंख्या प्रतिवर्ग किलोमीटर 189 है. सेक्स रेशियो 1000 पुरुषों पर 991 महिलाएं हैं. साक्षरता दर 70.3 प्रतिशत है.
छत्तीसगढ़ की विधानसभा सीटें: छत्तीसगढ़ की राजनीति की बात करें तो प्रदेश में वर्तमान में कांग्रेस की सरकार है. कुछ 90 विधानसभा सीट है. अनुसूचित जाति की सीटें 10 हैं और अनुसूचित जनजाति की सीटें 29 हैं. 51 विधानसभा सीटें सामन्य है.
छत्तीसगढ़ का बजट: छत्तीसगढ़ का साल 2023-24 का बजट 1,21,500 करोड़ रुपये है. इसके अलावा प्रति व्यक्ति आय की बात करें तो साल 2022- 23 में प्रति व्यक्ति आय 1,33,898 रही. प्रदेश पर मार्च 2023 तक बकाया देनदारी 1,18,166 करोड़ है. सितंबर 2023 की रिपोर्ट के अनुसार महंगाई दर 1.98 प्रतिशत है. साल 2023-24 के लिए वर्तमान मूल्य पर जीएसडीपी वृद्धि 5.09 लाख करोड़ रुपये हैं. सकल राजकोषीय घाटा -15,200 करोड़ों में हैं. गरीबी सूचकांक 0.070 है.
साल 2020 के अनुसार मृत्यु दर 7.9 प्रतिशत है. साल 2021 के अनुसार क्राइम रेट 373.7 है. साल 2021 के अनुसार महिलाओं के प्रति अपराध की दर 49.8 प्रतिशत है. साल 2021 के अनुसार आकस्मिक मौतों की दर 59.2 है. सड़क दुर्घटनाओं की रैंक 2021 के अनुसार देश में 11वां स्थान है. सार्वजनिक मामले सूचकांक 2022 के अनुसार छत्तीसगढ़ 4 नंबर पर है. छत्तीसगढ़ का प्रदर्शन ग्रेड सूचकांक आकांशी 1 में है. छात्र-शिक्षक अनुपात 2021-22 में 20 है. ड्रॉपआउट दर साल 2021-22 के लिए 9.73 है.