बलरामपुर: गुरुवार को बलरामपुर में करंट की चपेट में आने बच्ची की मौत हो गई. एक सरकारी उचित मूल्य की दुकान के लोहे के गेट में करंट था. जिसे छूने के बाद बिजली के तार के संपर्क में आने से छह साल की एक बच्ची की मौत हो गई. साथ ही दो अन्य बच्चे भी घायल हो गए.
करंट के चपेट में आई बच्ची: यह घटना वाड्रफनगर विकासखंड के कोटी गांव में हुई है. दोपहर में जब बच्चे दोपहर के भोजन के दौरान अपने सरकारी प्राथमिक विद्यालय के पास खेल रहे थे. तभी खेलते समय तीन बच्चियां पास ही मौजूद उचित मूल्य की दुकान में चले गए और उन्होंने गेट को छू लिया. दुकान के दरवाजे में करंट था. करंट की चपेट में आते ही वर्षा (6) की मौत हो गई. जबकि काजल (6) और आरती (9) गभीर रूप से घायल हो गईं. वर्षा और काजल कक्षा I की छात्रा हैं, जबकि आरती कक्षा III में पढ़ती है.
घायल बच्चियों का इलाज जारी: इस मामले को लेकर बलरामपुर के जिला शिक्षा अधिकारी ललित पटेल की प्रतिक्रिया सामने आई है. काजल और आरती खतरे से बाहर हैं. जिनका इलाज जिला अस्पताल बलरामपुर में चल रहा है. स्कूल के दोनों शिक्षकों अभय कुमार और रवींद्र प्रसाद को कथित लापरवाही के लिए निलंबित कर दिया गया है.
स्त्रोत - पीटीआई (भाषा)