रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी हो गई है. 21 अक्टूबर से जारी अधिसूचना की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर है. नामांकन की स्क्रूटनी 31 अक्टूबर है. दूसरे चरण के लिए नामांकन वापसी की आखिरी तारीख 2 नवंबर है.
दूसरे चरण के के लिए नामांकन: 21 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर सकते है. हालांकि आज शनिवार और कल रविवार पड़ने के कारण नामांकन नहीं हो सकेगा. इसके बाद 24 अक्टूबर को दशहरा, 28 अक्टूबर को शनिवार और 29 अक्टूबर को रविवार की छुट्टी होने के कारण भी प्रत्याशी इस दिन नामांकन नहीं कर पाएंगे. इस तरह दूसरे के विधानसभा चुनाव के नामांकन के लिए सभी दलों के प्रत्याशियों को सिर्फ 6 दिन का ही समय मिलेगा.
17 नवंबर को दूसरे चरण का चुनाव: छत्तीसगढ़ विधानसभा के दूसरे चरण के लिए 17 नवंबर को चुनाव होना है. इस चरण में 70 सीटों पर चुनाव होना है. भाजपा ने अब तक 86 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी हैं. जबकि कांग्रेस ने सात सीटों पर अब भी सस्पेंस बना कर रखा हैं.
20 अक्टूबर को पहले चरण का नामांकन हुआ पूरा: पहले चरण की 20 विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन जमा करने का काम शुक्रवार को पूरा हुआ. नामांकन जमा करने के आखिरी दिन 254 नामांकन पत्र दाखिल किए गए. इस प्रकार पहले चरण में निर्वाचन के लिए कुल 294 अभ्यर्थियों ने 455 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. आज इन नामांकन पत्रों की समीक्षा की जाएगी. इसके बाद अभ्यर्थी 23 अक्टूबर को अपना नाम वापस ले सकेंगे.
20 सीटों पर हुए इतने नामांकन: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय मिली जानकारी के अनुसार राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र में 33, कवर्धा में 29, पंडरिया में 20, भानुप्रतापपुर में 15, जगदलपुर और दंतेवाड़ा में 14-14, डोंगरगढ़, डोंगरगांव और अंतागढ़ में 12-12, खैरागढ़ और कोण्डागांव में 11-11, बीजापुर और कोण्टा में 10-10, चित्रकोट में 9, नारायणपुर और खुज्जी में 8-8, कांकेर और केशकाल में 7-7, बस्तर और मोहला-मानपुर में 6-6 नामांकन पत्र भरे गए.