रायपुर: रायपुर उत्तर विधानसभा सीट से बीजेपी ने पुरंदर मिश्रा ने कांग्रेस के कुलदीप जुनेजा को चुनाव हरा दिया है. इस बार इस क्षेत्र में वोटिंग प्रतिशत 55.59 रहा. इस सीट की खासियत ये है कि यहां हर पांच साल में जनता अपना नेता बदल देती है.इसलिए किसी भी दल के लिए इस विधानसभा में गढ़ बना पाना थोड़ा मुश्किल रहता है.
जीत हार का फैक्टर: रायपुर उत्तर विधानसभा अनारक्षित है. इस सीट पर हर समुदाय के लोग रहते हैं.सिंधी और पंजाबी वर्ग के लोग इस विधानसभा में ज्यादा है.इसके अलावा मारवाड़ी और ओबीसी वोटर्स प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करते हैं. इस बार 202150 वोटर्स में से 112374 लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. वोटिंग प्रतिशत 55.59 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई.
रायपुर उत्तर विधानसभा सीट का महत्व: रायपुर उत्तर विधानसभा सीट हाईप्रोफाइल सीटों में से एक है.शहर के मध्य में होने के कारण इस शहर का प्रभाव रायपुर की तीनों विधानसभाओं पर पड़ता है. पश्चिम,दक्षिण और ग्रामीण के वोटर्स को उत्तर विधानसभा में चल रही लहर से अपना नेता चुनने में आसानी होती है.
एक नजर साल 2018 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर: रायपुर उत्तर विधानसभा सीट पर साल 2018 में कांग्रेस ने जीत हासिल की थी. 2018 के विधानसभा चुनाव में रायपुर शहर उत्तर सीट पर मतदान प्रतिशत 60.35 प्रतिशत रहा. अलग-अलग कैटिगरी में ईवीएम से 109624, पोस्टल वोट 514 और वैध पोस्टल वोट 377 रहे थे. इस तह सीट पर कुल वैध वोटों की संख्या 109310 रही थी.