रायपुर :धरसींवा विधानसभा सीट का रिजल्ट बीजेपी के नाम रहा. बीजेपी के अनुज शर्मा ने धरसींवा से चुनाव जीत लिया है.रायपुर संभाग की हाईप्रोफाइल धरसींवा विधानसभा सीट से बीजेपी ने अनुज शर्मा को उतारा था. जिनके मुकाबले कांग्रेस ने छाया वर्मा पर भरोसा जताया वोट मिले. इस सीट पर वोटिंग प्रतिशत 77.64 रहा. छत्तीसगढ़ की धरसींवा सीट पर प्रत्याशियों की कुल संख्या 16 थी. जिसमें 14 पुरुष प्रत्याशी थे. महिला प्रत्याशी 2 थे.
हार जीत का फैक्टर : धरसींवा विधानसभा क्षेत्र में साहू और कुर्मी मतदाताओं की संख्या ज्यादा है. जबकि देवांगन और सतनामी समाज के मतदाता चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाते हैं. धरसींवा विधानसभा में बिजली, पानी, सड़क की सुविधा तो बेहतर है लेकिन यहां के लोगों को भारी प्रदूषण का सामना करना पड़ता है. यहां सीमेंट प्लांट से लेकर रेलिंग मिल तक सभी उद्योग हैं. औद्योगिक क्षेत्र होने की वजह से यहां धुंए का गुबार चारों ओर देखने को मिलता है. लोगों के स्वास्थ्य पर इसका बुरा प्रभाव पड़ रहा है. यही वजह है कि यहां सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा प्रदूषण रहा है. पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान सभी राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों ने प्रदूषण को ही मुद्दा बनाकर चुनाव लड़ा और जीतने के बाद इसी मुद्दे को किनारे कर दिया. यही वजह है कि आज भी यह क्षेत्र भारी प्रदूषण की समस्या झेल रहा है. हालांकि लगातार स्थापित हो रहे उद्योगों की वजह से यहां रोजगार की समस्या न के बराबर है. लोगों को रोजगार मिल रहा है. हालांकि अब रोजगार के अवसर पर भी बाहरी लोगों के कब्जे में होने से स्थानीय बेरोजगारों के सामने एक बड़ी चुनौती है.
2018 विधानसभा चुनाव की तस्वीर: पिछले विधानसभा चुनाव 2018 की बात की जाए तो उस दौरान कुल 164607 वोट पड़े थे. इसमें 83301 पुरुष और 80604 महिला मतदाताओं ने वोट किए. डाक मतपत्रों की संख्या 702 थी. यहां कुल मतदान 78.47 परसेंट था. साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की अनीता योगेंद्र शर्मा को 78989 वोट मिले, जो कुल मतदान का 48 परसेंट रहा. वहीं भाजपा के देवजीभाई पटेल को 59589 वोट मिले यानी लगभग 36.23 परसेंट. इस विधानसभा चुनाव पर कांग्रेस उम्मीदवार अनीता योगेंद्र वर्मा ने 19400 मतों के अंतर से जीत हासिल की