दिल्ली/रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली सूची अगस्त के महीने में जारी कर दी थी. उसके बाद से लगातार बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में उम्मीदवारों की लिस्ट को लेकर चर्चा की. 16 अगस्त से लेकर पूरे सितंबर के महीने तक बीजेपी में मंधन का दौर चला. रायपुर में भी बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक और चुनावी समितियों की मीटिंग हुई. इसमें उम्मीदवारों की सूची और जिताऊ उम्मीदवार को मैदान में उतारने को लेकर चर्चा हुई. रविवार को बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में छत्तीसगढ़ की 69 सीटों पर चर्चा हुई. बीजेपी सूत्रों के मुताबिक इस मीटिंग में सांसदों को भी विधानसभा चुनाव में टिकट देने पर चर्चा हुई. हालांकि अभी तक इस पर कोई खुलासा नहीं हो पाया है.
पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई मीटिंग, माथुर, साव और मंडाविया रहे मौजूद: रविवार को दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में रात 9 बजे से लेकर देर रात तक टिकट बंटवारे पर मंथन हुआ. इस मीटिंग में छत्तीसगढ़ से चुनाव प्रभारी ओम माथुर, चुनाव सह प्रभारी मनसुख मंडाविया और छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के साथ कई नेता मौजूद रहे. बीजेपी सूत्रों ने बताया कि इस मीटिंग में बचे हुए बाकी 69 सीटों पर टिकट बंटवारे को लेकर मुहर लगी. इसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि कभी भी बीजेपी की अगली सूची या फाइनल लिस्ट जारी हो सकती है.
जल्द जारी हो सकती है चुनाव की अधिसूचना (Chhattisgarh Election News): छत्तीसगढ़ में कुछ दिनों में चुनाव का ऐलान हो सकता है. संभव है कि अक्टूबर के पहले सप्ताह में चुनाव की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग की तरफ से कर दिया जाए. यही वजह है कि सभी पार्टियां जल्द से जल्द अपने उम्मीदवारो का ऐलान करने में लगी हुई है. इस कड़ी में बीजेपी , आम आदमी पार्टी और शिवसेना ने अपनी तरफ से उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. कांग्रेस ने अब तक उम्मीदवारों की एक भी सूची जारी नहीं की है. बीजेपी सूत्रों के मुताबिक पार्टी के आला नेताओं ने छत्तीसगढ़ में कुल 69 सीटों फाइनल चर्चा की है. अब देखना होगा कि यह लिस्ट कब जारी होती है.