रायपुर: छत्तीसगढ़ चुनाव का महासंग्राम छिड़ चुका है. लगातार चुनावी कवरेज में ईटीवी भारत आपको पल पल की अपडेट दे रहा है. 90 सीटों पर सियासी जंग की तस्वीर आप तक पहुंचा रहा है. 90 विधानसभा सीटों पर हमारे 120 से भी ज्यादा रिपोर्ट्स तैनात हैं. हर चुनावी हलचल के साथ साथ हम आप तक सभी राजनीतिक दलों की रणनीति भी पहुंचा रहे हैं. रायपुर संभाग का रण, बिलासपुर संभाग की बाजी, दुर्ग संभाग का दंगल, सरगुजा में क्या है सियीसी संग्राम का रूप और बस्तर में कैसी है बिग फाइट. यह सब हम लगातार आप तक पहुंचा रहे हैं. ईटीवी भारत के इस डिजिटल फॉर्मेट में हम जनता तक खबरों के गहन विश्लेषण को पहुंचा रहे हैं. इसके साथ साथ नेताओं से सीधी बात, मतदाताओं से सीधी चर्चा को भी हम आप तक पहुंचा रहे हैं.
प्रत्येक विधानसभा सीटों का विश्लेषण: ईटीवी भारत प्रत्येक विधानसभा सीटों का विश्लेषण आप तक पहुंचा रहा है. छत्तीसगढ़ विधानसभा सीटों की बारीक से बारीक जानकारी से आपको रूबरू करा रहा है. हमने रायपुर से लेकर बस्तर, बिलासपुर से लेकर सरगुजा और दुर्ग के एक एक सीट का विश्लेषण किया है. आप तक हर तस्वीर हम सही और सटीक रूप में लाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि आपको सही चुनावी जानकारी मिल सके.
वोटर्स की बात के जरिए बता रहे मतदाताओं की राय: ईटीवी भारत की टीम आपको हर विधानसभा सीट से वोटर्स की बात के जरिए मतदाताओं की सोच से वाकिफ करवा रही है. उनके मुद्दे, उनकी समस्याओं को नेताओं तक पहुंचा रहे हैं. ताकि जनता जनार्दन की राय खुलकर सामने आ सके. इस सीरीज में हम वोटर्स के हर वर्ग को टटोलने की कोशिश कर रहे हैं. आखिर मतदाताओं के दिल और मन में क्या चल रहा है.
टॉक विद नेताजी: टॉक विद नेताजी के जरिए हम छत्तीसगढ़ विधानसभा के उम्मीदवारों से सीधी चर्चा कर रहे हैं. उनसे सीधा संवाद स्थापित कर रहे हैं. नेताओं और उम्मीदवारों की रणनीति को लोगों तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं. इस सीरीज में हम जिन नेताओं को राजनीतिक दलों की तरफ से टिकट दिया जा रहा है. उनसे जाकर बातचीत कर रहे हैं. उसे जनता तक पहुंचा रहे हैं. ताकि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की हर तस्वीर साफ हो सके.
ईटीवी इलेक्शन रिपोर्ट: ईटीवी इलेक्शन रिपोर्ट के जरिए हम उन मुद्दों और फैक्ट्स से आपको परिचित करा रहे हैं. जो इस बार के चुनाव में सुर्खियों में हैं. इसमें हम नेताओं के दौरे और और चुनावी रैली को आप तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं. नेताओं के बीच हो रहे जुबानी हमले. राजनीतिक दलों की रैलियां और उससे जुड़े विषयों को हम इस सीरीज में आप तक पहुंचा रहे हैं.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में दो चरणों में मतदान होने हैं. पहले चरण में सात नवंबर को वोटिंग होगी. जबकि दूसरे चरण में 17 नवंबर को मतदान होगा. पहले फेज में 20 सीटों पर फाइट है. जबकि दूसरे फेज में 70 सीटों पर मतदाता नेताओं के भाग्य का फैसला करेंगे. इस तरह लगातार हम दो फेज की इस जंग के पल पल का कवरेज आप तक पहुंचा रहे हैं. दर्शकों और पाठकों से अनुरोध है कि वह ईटीवी भारत के एप और वेबसाइट पर छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से जुड़ी हर अपडेट को जानने के लिए बने रहे.