रायपुर: शुक्रवार को होने वाले मतदान के लिए राज्य निर्वानच आयोग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. सभी 70 सीटों पर सुबह 8 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक मतदान होगा. रायपुर संभाग में 20 विधानसभा सीटें हैं. सुरक्षा के लिहाज से भारी पुलिस फोर्स की तैनाती मतदान केंद्रों की जाएगी. निर्वाचन आयोग ने ये साफ कर दिया है कि गड़बड़ी करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. मतदान को बेहतर तरीके से पूरा करने के लिए मतदान दलों को अपने अपने विधानसभा क्षेत्रों में रवाना कर दिया गया है. मतदान दलों के साथ पुलिस की टीम को भी रखा गया है ताकि कोई गड़बड़ी नहीं हो.
बंद हो जाएगी EVM में किस्मत: रायपुर जिले की 7 विधानसभा सीटों में आरंग,धरसीवा,अभनपुर,रायपुर,रायपुर दक्षिण,रायपुर पश्चिम और रायपुर ग्रामीण शामिल हैं. इन सात विधानसभा सीटों पर वोटरों की संख्या ज्यादा है. इस लिहाज से चुनाव आयोग ने सुरक्षा और व्यवस्था का चाक चौबंद इंतजाम किया है. मतदान दलों को ये सख्त हिदायत दी गई है. बिना पहचान पत्र और बिना आईडेंटिटी लाए किसी को वोट नहीं देने दें. मतदान केंद्रों के बाहर राजनीतिक दलों का जमावड़ा नहीं लगना चाहिए. अगर कोई राजनीतिक पार्टी का नेता या कार्यकर्ता मतदान केंद्र के बाहर भीड़ जुटाता है या प्रचार की कोशिश करता है तो सख्त कार्रवाई की जाए.
सुबह 8 से 5 बजे तक मतदान: शुक्रवार को 70 सीटों पर होने वाले मतदान को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग पूरी तरह से सतर्क है. मतदान दलों को मतदान केंद्रों पर रवाना करने से पहले ईवीएम की फिर से चेकिंग की गई. मतदान दलों को भी एक बार फिर बताया गया कि कैसे वोटिंग करानी है. वोटिंग खत्म होने के बाद कैसे मशीन को लॉक करना है. चुनाव आयोग लगातार निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रचार प्रसार कर रह है. लोगों से अपील भी की जा रही है कि वो अपने मताधिकार का इस्तेमाल जरूर करें.