रायपुर : रायपुर दक्षिण विधानसभा में बीजेपी के बृजमोहन ने 67851 वोटों से कांग्रेस के महंत रामसुंदर दास को हराया. रामसुंदर दास को 41412 वोट मिले.बृजमोहन को 109263 वोट मिले.
रायपुर दक्षिण विधानसभा में बीजेपी ने बृजमोहन अग्रवाल और कांग्रेस ने महंत रामसुंदर दास को टिकट दिया था. रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 259948 है. जिसमें से 129093 पुरुष मतदाता हैं. वहीं 130804 महिला मतदाता है. इसके अलावा 51 थर्ड जेंडर मतदाता भी हैं. वोटिंग की बात करें तो दूसरे चरण के मतदान में 60.20 फीसदी वोटिंग हुई.जिसमें पुरुष वोटर 78585 और महिला वोटर्स 77881 ने वोट दिया.वहीं 12 थर्ड जेंडर्स ने भी वोटिंग की.
क्या रहा हार जीत का फैक्टर ? : इस बार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने बड़ा माहौल तैयार किया था. एक रणनीति के तहत दक्षिण विधानसभा से महंत रामसुंदर दास को उतारा गया.क्योंकि महंत राम सुंदर दास दूधाधारी मठ से जुड़े हैं.साथ ही साथ नगर निगम में कांग्रेस की सत्ता है.लिहाजा दोनों कड़ियों को जोड़कर कांग्रेस ने एक हथियार बृजमोहन अग्रवाल के लिए तैयार किया था.
2018 विधानसभा चुनाव की तस्वीर : साल 2018 में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दौरान इस सीट पर 147400 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जिसमें से 74824 पुरुष मतदाताओं ने वोट डाले जबकि 71621 महिला वोटरों ने मतदान किया. वहीं 3 थर्ड जेंडर मतदाता भी शामिल हुए थे. यहां कुल मतदान 61.73 प्रतिशत हुआ था. इस चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार बृजमोहन अग्रवाल को 77589 वोट मिले, जो प्राप्त वोट का 52.70 % था, जबकि दूसरे स्थान पर कांग्रेस के उम्मीदवार कन्हैया अग्रवाल को 60093 वोट पड़े,जो प्राप्त वोट का 40.82 फीसदी था. यह चुनाव बृजमोहन अग्रवाल ने कन्हैया अग्रवाल से 17496 वोटों से जीता.