रायपुर: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को कांग्रेस नेतृत्व ने प्रदेश का डिप्टी सीएम नियुक्त किया है. बुधवार रात इस बात की घोषणा की गई. इस घोषणा के बाद ही छत्तीसगढ़ भाजपा में खलबली मची हुई है. लगातार भाजपा नेता बयानबाजी कर भूपेश बघेल को भ्रष्ट और टीएस सिंहदेव को बेचारा साबित करने में लगे हुए हैं. पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि ढाई ढाई साल के वादे के बाद 60 दिन का डिप्टी सीएम बनने पर बाबा काफी खुश नजर आ रहे हैं.
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की नहीं होगी वापसी: रायपुर में रमन सिंह ने प्रेसवार्ता में कहा कि कांग्रेस की हालत पूरे छत्तीसगढ़ में खराब है. सुकमा से लेकर सरगुजा तक ये बात सामने आ चुकी हैं कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ में वापस लौट कर नहीं आ रही है. सारे सर्वे रिपोर्ट यहीं बता रहे हैं.
भूपेश नहीं सामूहिक नेतृत्व पर छत्तीसगढ़ में चुनाव लड़ेगी कांग्रेस: कांग्रेस में एक बड़ा निर्णय लिया गया है. मुख्यमंत्री पद के चेहरे के रूप में भूपेश बघेल का चेहरा हटा दिया गया है. कांग्रेस अब सामूहिक नेतृत्व पर छत्तीसगढ़ में चुनाव लड़ेगी. जिस भूपेश पर भरोसा है का नारा लगता रहा है वो अब भूपेश है तो भ्रष्टाचार का नारा दिया जा रहा है. ये कांग्रेस हाईकमान को पता चल गया है. भूपेश पर कांग्रेस का भरोसा उठ चुका है. इसी वजह से कांग्रेस को जल्दबाजी में टीएस सिंहदेव को 60 दिनों के लिए डिप्टी सीएम बनाया गया है. उप मुख्यमंत्री की घोषणा राज्य के भले के लिए नहीं बल्कि राजनीतिक महत्वकांक्षा को पूरा करने के लिए किया गया है. इससे छत्तीसगढ़ में कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
भाजपा की नीति स्पष्ट: टीएस सिंहदेव के उप मुख्यमंत्री बनाने से भाजपा सरगुजा में क्या रणनीति में बदलाव करेगी के सवाल पररमन सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की नीति स्पष्ट है जो आज सीएम भूपेश की स्तिथि है, पौने 5 साल तक इन्होंने प्रदेश को लूटा है. जिस प्रकार के भ्रष्टाचार में सरकार डूबी हुई है, यह स्पष्ट हो चुका है कि यह भ्रष्ट सरकार जाएगी, इसलिए भूपेश के भ्रष्टाचार को जन घोषणा पत्र को ही हम मुद्दा बनाएंगे.