रायपुर: चुनाव कैसा भी हो हर पार्टी और प्रत्याशी के लिए अहम होता है. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में वोटिंग की प्रक्रिया खत्म हो चुकी है. अब नतीजों पर सबकी निगाहें टिकी है. 90 सीट पर जीत हासिल करने के लिए कांग्रेस और बीजेपी ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी.
मोदी और शाह ने कहां-कहां मांगे वोट: छत्तीसगढ़ चुनाव के दौरान पीेएम मोदी ने करीब 6 चुनावी सभा को संबोधित किया. अमित शाह 9 बार चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ आए. अमित शाह ने चुनावी सभा के साथ साथ रोड शो को भी संबोधित किया.
राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ में प्रचार: विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी करीब 7 बार छत्तीसगढ़ पहुंचे. राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ में प्रचार का सिलसिला 2 सितंबर से शुरू हुआ. रायपुर में युवा सम्मेलन में वो शरीक हुए.सितंबर में ही राहुल गांधी बिलासपुर में आवास न्याय योजना कार्यक्रम में हिस्सा लिये. फिर 28 अक्टूबर को भानू प्रतापपुर फरसगांव में राहुल गांधी की चुनावी सभा हुई. 29 अक्टूबर को कवर्धा और राजनांदगांव में राहुल गांधी ने हुंकार भरी. 4 नवंबर को जगदलपुर और जशपुर में राहुल ने वोट मांगे.15 नवंबर को बेमेतरा और बलौदा बाजार में चुनावी सभा की.
बीजेपी के स्टार प्रचारकों का शतक: छत्तीसगढ़ में बीजेपी सत्ता में वापसी करना चाहती है. इसीलिए उसने स्टार प्रचारकों की पूरी फौज उतार दी थी. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने छत्तीसगढ़ में 10 चुनावी सभा को संबोधित किया. रमन सिंह ने 26 चुनावी सभा को संबोधित किया. असम के सीएम हिमंत विश्व सरमा ने 16 चुनावी सभा और रोड शो किया.
प्रियंका गांधी की छत्तीसगढ़ में सभा: कांग्रेस की ओर से इस बार प्रियंका गांधी ने जबरदस्त तरीके से मोर्चा संभाला. प्रियंका कांग्रेस के पक्ष में प्रचार करने के लिए 5 बार छत्तीसगढ़ पहुंची. 21 सितंबर को भिलाई में महिला समृद्धि सम्मेलन से शुभारंभ की. 6 अक्टूबर को निकाय और पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मेलन में हिस्सा लीं. 30 अक्टूबर को खैरागढ़ चुनावी रैली की.7 नवंबर को बालोद और कुरूद में गरजी.14 नवंबर को प्रियंका गांधी रायपुर में रोड शो कर अपनी पॉलिटिकल पावर को दिखाया.
मल्लिकार्जुन खड़गे भी नहीं रहे पीछे: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने 6 चुनावी सभा को संबोधित किया.खड़गे 13 अगस्त को जांजगीर में वोट मांगने पहुंचे. फिर 8 सितंबर को राजनांदगांव में कांग्रेस के पक्ष में प्रचार किया. 28 सितंबर को भाटापारा में, 1 नवंबर महासमुंद में रैली की. 3 नवंबर को अभनपुर और चंद्रपुर में. 9 नवंबर को बैकुंठपुर और कटघोरा में चुनावी सभा को संबोधित किया.