रायपुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. आचार संहिता के लगते ही छत्तीसगढ़ की अंतरराज्यीय सीमाओं और जिलों की सीमाओं पर पुलिस लगातार चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की जांच पड़ताल कर रही है. पिछले आठ दिनों के दौरान छत्तीसगढ़ में 5.5 करोड़ रुपये से अधिक की बेहिसाब नकदी, शराब और अन्य सामान जब्त किया गया है. यह जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय ने दी है.
आठ दिनों में 5.5 करोड़ रुपये के सामान जब्त: मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने मंगलवार को जानकैरी दी कि पिछले आठ दिनों में चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ में 5.5 करोड़ रुपये से अधिक की बेहिसाब नकदी, शराब और अन्य सामान जब्त किया गया है. अधिकारियों ने बताया, अन्य चीजों के अलावा, 85 लाख रुपये नकद, 37.57 लाख रुपये मूल्य की 11,851 लीटर शराब, 61.57 लाख रुपये मूल्य के 1,838 किलोग्राम नशीले पदार्थ, 1.7 करोड़ रुपये मूल्य के 63 किलोग्राम आभूषण और 2.03 करोड़ रुपये मूल्य के अन्य सामान जब्त किए गए गए हैं.
आचार संहिता लगने के बाद पुलिस अलर्ट: चुनाव आयोग ने 9 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था. जिसके बाद से ही पूरे राज्य में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू कर दी गई है. पहले चरण का मतदान 7 नवंबर और दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होने हैं. जिसके लेकर पुलिस सीमावर्ती इलाकों में चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की जांच पड़ताल कर रही है. ताकि चुनाव को प्रभावित करने के लिए अवैध नकदी, शराब, आभूषण और अन्य सामानोौं की तस्करी रोकी जा सके. पुलिस ने आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 9 से 16 अक्टूबर के बीच यह जब्तियां की हैं.