रायपुर: पटना में विपक्षी दलों की बैठक को लेकर सुशील मोदी ने बड़ा बयान दिया है. सुशील मोदी ने कहा है कि, "जो बरात लगी उसमें सब दूल्हे हैं?" सुशील मोदी के बयान पर भूपेश बघेल ने पलटवार किया है. भूपेश बघेल ने कहा कि "पटना में विपक्षी दलों की बैठक हुई है. इससे भारतीय जनता पार्टी की धड़कनें बढ़ गई है. इनको लग रहा है कि अब हमारे पैर के नीचे की जमीन खिसकती जा रही है." .
"राहुल गांधी पहले से ही स्थिति को भाप जाते हैं. जब नोटबंदी हुआ तो उन्होंने कहा कि गलत हो रहा है. देश की अर्थव्यवस्था चौपट होगी. वे नहीं माने. हंसी में उड़ा दिए. कोरोना के समय मोदी जी नमस्ते ट्रंप कर रहे थे, तब कहा कि यह कोरोना को रोकने का समय है. आने वाले समय में सब जगह कांग्रेस पार्टी जीतेगी जहां-जहां चुनाव है, वहां कांग्रेस जीतेगी. 2024 में विपक्ष एक साथ होकर लड़ रही है तो मोदी जी को कुर्सी खाली करना पड़ेगा.": भूपेश बघेल, सीएम, छत्तीसगढ़
अमित शाह के बयान पर किया पलटवार: सीएम बघेल ने अमित शाह के 2024 का चुनाव नरेंद्र मोदी बनाम राहुल गांधी के बीच होने वाल बयान पर पलटवार किया. सीएम ने कहा कि "बीजेपी कर्नाटक में देख लिए क्या हश्र हुआ 2024 में भी वही स्थिति होगी."
"यह झूठ का पिटारा लेकर आए थे. कहते थे धान हम खरीदते हैं. यदि धान खरीदते हैं तो प्रधानमंत्री जी के निर्वाचन क्षेत्र में किसान 1200 सौ रुपये क्विंटल में बेचने के लिए क्यों मजबूर है? दूसरे प्रदेशों में समर्थन मूल्य के लिए किसान आंदोलन कर रहे हैं. यदि वह पैसा दे रहे हैं तो, पूरे देश के लिए यह कह दे कि पूरे देश के किसानों के धान को समर्थन मूल्य में खरीदा जाएगा. अगर यह कह देंगे तो छत्तीसगढ़ के साथ-साथ पूरे देश का भला होगा." भूपेश बघेल, सीएम, छत्तीसगढ़
बता दें कि आज पटना में विपक्षी नेताओं की बैठक हुई है. केन्द्र की मोदी सरकार को मात देने के लिए विपक्ष की इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई. इस बैठक को लेकर भाजपा लगातार विपक्ष पर कटाक्ष कर रही है.