ETV Bharat / state

कोरोना वायरस के प्रति सजग हुए DGP डीएम अवस्थी, दिये कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश

छत्तीसगढ़ के डीजीपी डीएम अवस्थी ने कोरोना वायरस के मद्देनजर सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों के लिए निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने ने सभी नियमों को पालन करने और खुद का बचाव करने के लिए हिदायत दी है.

DGP DM awasthi
DGP डीएम अवस्थी
author img

By

Published : Jul 22, 2020, 9:29 PM IST

रायपुर: डीजीपी डीएम अवस्थी ने प्रदेश के सभी पुलिस अधीक्षकों को कोरोना वायरस के संक्रमण से पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों के बचाव के लिए निर्देश जारी किए हैं.

निर्देश में कहा गया है कि सभी इकाई प्रभारी सुनिश्चित करें कि जो पुलिसकर्मी अब तक संक्रमित पाए गए हैं. उनके निवास पर रक्षित निरीक्षक अथवा किसी जिम्मेदार पुलिस अधिकारी को भेजकर उनके परिवारों के लिए राशन-पानी और आवश्यक वस्तुएं मुहैया कराएं. इस दौरान जो अधिकारी संक्रमित पुलिस परिवारों के यहां हाल-चाल पूछने जाएं. वे पूरी तरह से स्वयं का बचाव सुनिश्चित करते हुए ही उनके घर जाएं.

कर्मचारी घर से खाना-पानी लेकर आएं

डीजीपी अवस्थी ने कहा कि सभी कर्मचारी ड्यूटी पर जाते समय अपना खाना और पानी घर से लेकर जाएं और ऐसे कर्मचारी जो लगातार ड्यूटी कर रहे हैं. उनके लिए अच्छे भोजन और पानी की व्यवस्था रक्षित निरीक्षक सुनिश्चित करें.

पड़ोस में रहने वाले लोगों से मिलने से बचें

वहीं, कर्मचारियों के परिवारों को भी सलाह दी गई है कि वे और उनके बच्चे घर में ही रहें और इधर उधर न घूमें. पुलिस लाइन में रहने वाले कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों को समझाया जाए कि वे पड़ोस में रहने वाले लोगों से मिलने से बचें.

पुलिसकर्मी जनता से करीब जाने के लिए बचें

उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों में किसी भी प्रकार के संक्रमण के लक्षण पाए जाने पर तुरंत उन्हें आइसोलेशन में रखते हुए उनका तत्काल परीक्षण कराया जाए. ड्यूटी के दौरान सभी पुलिसकर्मी अपने सहयोगियों और जनता के करीब जाने से बचें.

अब तक 114 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस की चपेट में

बता दें, राज्य में अब तक की स्थिति में कुल 114 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस (covid -19) से संक्रमित पाए गए हैं. DGP अवस्थी ने पुलिसकर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों को संक्रमण से बचाव के लिए उच्च कोटि के मास्क उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.

रायपुर: डीजीपी डीएम अवस्थी ने प्रदेश के सभी पुलिस अधीक्षकों को कोरोना वायरस के संक्रमण से पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों के बचाव के लिए निर्देश जारी किए हैं.

निर्देश में कहा गया है कि सभी इकाई प्रभारी सुनिश्चित करें कि जो पुलिसकर्मी अब तक संक्रमित पाए गए हैं. उनके निवास पर रक्षित निरीक्षक अथवा किसी जिम्मेदार पुलिस अधिकारी को भेजकर उनके परिवारों के लिए राशन-पानी और आवश्यक वस्तुएं मुहैया कराएं. इस दौरान जो अधिकारी संक्रमित पुलिस परिवारों के यहां हाल-चाल पूछने जाएं. वे पूरी तरह से स्वयं का बचाव सुनिश्चित करते हुए ही उनके घर जाएं.

कर्मचारी घर से खाना-पानी लेकर आएं

डीजीपी अवस्थी ने कहा कि सभी कर्मचारी ड्यूटी पर जाते समय अपना खाना और पानी घर से लेकर जाएं और ऐसे कर्मचारी जो लगातार ड्यूटी कर रहे हैं. उनके लिए अच्छे भोजन और पानी की व्यवस्था रक्षित निरीक्षक सुनिश्चित करें.

पड़ोस में रहने वाले लोगों से मिलने से बचें

वहीं, कर्मचारियों के परिवारों को भी सलाह दी गई है कि वे और उनके बच्चे घर में ही रहें और इधर उधर न घूमें. पुलिस लाइन में रहने वाले कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों को समझाया जाए कि वे पड़ोस में रहने वाले लोगों से मिलने से बचें.

पुलिसकर्मी जनता से करीब जाने के लिए बचें

उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों में किसी भी प्रकार के संक्रमण के लक्षण पाए जाने पर तुरंत उन्हें आइसोलेशन में रखते हुए उनका तत्काल परीक्षण कराया जाए. ड्यूटी के दौरान सभी पुलिसकर्मी अपने सहयोगियों और जनता के करीब जाने से बचें.

अब तक 114 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस की चपेट में

बता दें, राज्य में अब तक की स्थिति में कुल 114 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस (covid -19) से संक्रमित पाए गए हैं. DGP अवस्थी ने पुलिसकर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों को संक्रमण से बचाव के लिए उच्च कोटि के मास्क उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.