ETV Bharat / state

डीजीपी ने IG और SP को लगाई फटकार, कहा-अवैध शराब की एक बूंद भी मिली, तो थानेदार होगा निलंबित - एक्शन मोड में डीजीपी डीएम अवस्थी

छत्तीसगढ़ डीजीपी डीएम अवस्थी शराब की अवैध तस्करी को लेकर एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. डीजीपी ने आईजी और एसपी को अवैध शराब तस्करी मामले में दिए कई दिशा निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने पुलिस विभाग को चेतावनी भी दी है.

chhattisgarh-dgp-dm-awasthi-gave-several-guidelines-to-ig-and-sp-in-illegal-liquor-smuggling-case-in-raipur
डीजीपी डीएम अवस्थी ने IG और SP को लगाई फटकार
author img

By

Published : Nov 5, 2020, 12:42 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ डीजीपी बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी आईजी और एसपी के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की. इस दौरान डीजीपी डीएम अवस्थी शराब की अवैध तस्करी को लेकर एक्शन मोड में नजर आए. डीजीपी डीएम अवस्थी ने पुलिस विभाग को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि अगर एक बूंद भी अवैध शराब मिली तो थानेदार को निलंबित कर उसे बीजापुर में अटैच किया जाएगा. साथ ही एसपी के प्रति प्रकरण में आप्रशंसा दी जाएगी.

डीजीपी डीएम अवस्थी ने IG और SP को लगाई फटकार

डीजीपी डीएम अवस्थी ने सभी आईजी और एसपी को कड़े निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि अवैध शराब की बिक्री और परिवहन पर सख्त कार्रवाई करें. अवैध शराब मिलने पर संबंधित टीआई का निलंबन और राजपत्रित अधिकारी के खिलाफ विभागीय जांच की जाएगी. सीमावर्ती जिले राजनांदगांव, कर्वधा, मुंगेली शराब के अवैध परिवहन पर विशेष निगरानी रखें. सूचना मिलने पर पुलिस मुख्यालय से भी उड़नदस्ता भेजकर कार्रवाई की जाएगी, जिस जिले में अवैध शराब पर कार्रवाई हो इसकी सूचना तत्काल पुलिस मुख्यालय को दी जाए.

Chhattisgarh DGP DM Awasthi
छत्तीसगढ़ डीजीपी डीएम अवस्थी

कौन बनेगा छत्तीसगढ़ का नया DGP, चर्चा में हैं ये चुनिंदा नाम

सबूत जुटाकर तुरंत करें कार्रवाई: डीजीपी

समीक्षा बैठक में डीजीपी ने कहा कि महिला विरूद्ध अपराधों पर सभी जिले तुरंत कार्रवाई करें. सूरजपुर, बस्तर, रायगढ़ और बिलासपुर जिलों ने दुष्कर्म के मामलों में बहुत ही कम समय में आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान प्रस्तुत किया है. महिलाओं के विरूद्ध अपराधों में शीघ्र चालान प्रस्तुत करने के साथ ही सबूत भी तत्काल एकत्रित करें, जिससे अपराधियों को सजा दिलाई जा सके.

Chhattisgarh DGP DM Awasthi gave several guidelines to IG and SP in illegal liquor smuggling case in raipur
आईजी और एसपी के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक

नक्सलियों के बढ़ते मूवमेंट पर DGP ने जताई चिंता, कवर्धा को नक्सल मुक्त करने की कही बात

पुलिसकर्मियों के खिलाफ आरोप सिद्ध होने पर तुरंत करें कार्रवाई
डीजीपी अवस्थी ने सभी एसपी से कहा कि पुलिस विभाग में अनुशासनहीन और अपराधिक प्रवृत्ति के पुलिसकर्मियों की कोई जगह नहीं होनी चाहिए. छत्तीसगढ़ पुलिस अपराधिक प्रवृत्ति के पुलिसकर्मियों पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाएगी. बालोद में पुलिसकर्मी ने बच्ची के साथ अमानवीय व्यवहार के मामले में दुर्ग आईजी और एसपी ने तत्काल बर्खास्तगी की कार्रवाई करके उदाहरण प्रस्तुत किया है. उन्होंने कहा कि विभागीय जांच में जिन पुलिसकर्मियों के खिलाफ आरोप सिद्ध हो चुके हैं, उनपर आईजी और एसपी तत्काल कार्रवाई करें.

शराब की अवैध तस्करी को लेकर पुलिस विभाग सख्त

बता दें कि छत्तीसगढ़ में शराबबंदी को लेकर विपक्ष सरकार पर अक्सर हमलावर रहता है. शराबबंदी की मांग को लेकर प्रदेशभर में धरना प्रदर्शन से लेकर भूख हड़ताल तक किया गया, लेकिन शराबबंदी को लेकर अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. वहीं अब शराब की अवैध तस्करी को लेकर पुलिस विभाग सख्त नजर आ रहा है. बैठक में में स्पेशल डीजी आरके विज, एडीजी हिंमाशु गुप्ता, डीआईजी विनीत खन्ना, सुशील द्विवेदी, एआईजी राजेश अग्रवाल, भावना गुप्ता उपस्थित रहे.

रायपुर: छत्तीसगढ़ डीजीपी बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी आईजी और एसपी के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की. इस दौरान डीजीपी डीएम अवस्थी शराब की अवैध तस्करी को लेकर एक्शन मोड में नजर आए. डीजीपी डीएम अवस्थी ने पुलिस विभाग को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि अगर एक बूंद भी अवैध शराब मिली तो थानेदार को निलंबित कर उसे बीजापुर में अटैच किया जाएगा. साथ ही एसपी के प्रति प्रकरण में आप्रशंसा दी जाएगी.

डीजीपी डीएम अवस्थी ने IG और SP को लगाई फटकार

डीजीपी डीएम अवस्थी ने सभी आईजी और एसपी को कड़े निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि अवैध शराब की बिक्री और परिवहन पर सख्त कार्रवाई करें. अवैध शराब मिलने पर संबंधित टीआई का निलंबन और राजपत्रित अधिकारी के खिलाफ विभागीय जांच की जाएगी. सीमावर्ती जिले राजनांदगांव, कर्वधा, मुंगेली शराब के अवैध परिवहन पर विशेष निगरानी रखें. सूचना मिलने पर पुलिस मुख्यालय से भी उड़नदस्ता भेजकर कार्रवाई की जाएगी, जिस जिले में अवैध शराब पर कार्रवाई हो इसकी सूचना तत्काल पुलिस मुख्यालय को दी जाए.

Chhattisgarh DGP DM Awasthi
छत्तीसगढ़ डीजीपी डीएम अवस्थी

कौन बनेगा छत्तीसगढ़ का नया DGP, चर्चा में हैं ये चुनिंदा नाम

सबूत जुटाकर तुरंत करें कार्रवाई: डीजीपी

समीक्षा बैठक में डीजीपी ने कहा कि महिला विरूद्ध अपराधों पर सभी जिले तुरंत कार्रवाई करें. सूरजपुर, बस्तर, रायगढ़ और बिलासपुर जिलों ने दुष्कर्म के मामलों में बहुत ही कम समय में आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान प्रस्तुत किया है. महिलाओं के विरूद्ध अपराधों में शीघ्र चालान प्रस्तुत करने के साथ ही सबूत भी तत्काल एकत्रित करें, जिससे अपराधियों को सजा दिलाई जा सके.

Chhattisgarh DGP DM Awasthi gave several guidelines to IG and SP in illegal liquor smuggling case in raipur
आईजी और एसपी के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक

नक्सलियों के बढ़ते मूवमेंट पर DGP ने जताई चिंता, कवर्धा को नक्सल मुक्त करने की कही बात

पुलिसकर्मियों के खिलाफ आरोप सिद्ध होने पर तुरंत करें कार्रवाई
डीजीपी अवस्थी ने सभी एसपी से कहा कि पुलिस विभाग में अनुशासनहीन और अपराधिक प्रवृत्ति के पुलिसकर्मियों की कोई जगह नहीं होनी चाहिए. छत्तीसगढ़ पुलिस अपराधिक प्रवृत्ति के पुलिसकर्मियों पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाएगी. बालोद में पुलिसकर्मी ने बच्ची के साथ अमानवीय व्यवहार के मामले में दुर्ग आईजी और एसपी ने तत्काल बर्खास्तगी की कार्रवाई करके उदाहरण प्रस्तुत किया है. उन्होंने कहा कि विभागीय जांच में जिन पुलिसकर्मियों के खिलाफ आरोप सिद्ध हो चुके हैं, उनपर आईजी और एसपी तत्काल कार्रवाई करें.

शराब की अवैध तस्करी को लेकर पुलिस विभाग सख्त

बता दें कि छत्तीसगढ़ में शराबबंदी को लेकर विपक्ष सरकार पर अक्सर हमलावर रहता है. शराबबंदी की मांग को लेकर प्रदेशभर में धरना प्रदर्शन से लेकर भूख हड़ताल तक किया गया, लेकिन शराबबंदी को लेकर अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. वहीं अब शराब की अवैध तस्करी को लेकर पुलिस विभाग सख्त नजर आ रहा है. बैठक में में स्पेशल डीजी आरके विज, एडीजी हिंमाशु गुप्ता, डीआईजी विनीत खन्ना, सुशील द्विवेदी, एआईजी राजेश अग्रवाल, भावना गुप्ता उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.