ETV Bharat / state

TS Singhdeo On Special Session Of Parliament: संसद के विशेष सत्र पर टीएस सिंहदेव का बयान, कहा- बिना एजेंडा के बुलाया सत्र, विधानसभा चुनाव को लेकर कहीं बड़ी बात - संसद के विशेष सत्र पर टीएस सिंहदेव

TS Singhdeo On Special Session Of Parliament संसद के विशेष सत्र पर डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री पर निशाना साधा है.

TS Singhdeo On Special Session Of Parliament
संसद के विशेष सत्र पर टीएस सिंहदेव का बयान
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 7, 2023, 1:43 PM IST

Updated : Sep 7, 2023, 1:57 PM IST

संसद के विशेष सत्र पर टीएस सिंहदेव का बयान

रायपुर: संसद के विशेष सत्र पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम ने पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बिना एजेंडा के विशेष सत्र बुला दिया गया है. विशेष सत्र का सबको इंतजार है. सिंहदेव ने कहा कि इस बात का भी डर है कि केंद्र की तरफ से कहीं चुनाव में फेरबदल ना कर दिया जाए.

विशेष सत्र को गुपचुप बुलाने की क्या जरूरत: सिंहदेव ने कहा कि विशेष सत्र बुलाने से पहले एजेंडा बताया जाता है कि विशेष सत्र क्यों बुलाया जा रहा है. क्योंकि इसकी तैयारी की जाती है. लेकिन केंद्र की तरफ से ऐसा कुछ भी नहीं बताया जा रहा है. पांच दिन के इस विशेष सत्र को गुपचुप तरीके से बुलाया जा रहा है. यह गलत है.

Special Session of Parliament : सरकार ने संसद का विशेष सत्र बुलाया, 18-22 सितंबर तक होंगी बैठकें
Special Session Of Parliament : संसद के विशेष सत्र में क्या है खास?, जानिए कब-कब बुलाए जा चुके हैं ऐसे सत्र
Special Parliament Session: खड़गे के आवास पर हुई विपक्षी गठबंधन की बैठक, संसद के विशेष सत्र पर हुई चर्चा

18 से 22 सितंबर तक विशेष सत्र: दरअसल केंद्र सरकार ने 18 से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र बुलाया है. जिसमें पांच बैठकें होंगी. संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी. प्रह्लाद जोशी ने बताया कि संसद का विशेष सत्र 18 से 22 सितंबर को बुलाया गया है.

विशेष सत्र में क्या होगा: सूत्रों के मुताबिक विशेष सत्र में सरकार एक देश, एक चुनाव के लिए बिल ला सकती है. इसके अलावा यूसीसी महिला आरक्षण बिल भी लाया जा सकता है. संसद के इस विशेष सत्र के एजेंडे के बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं बताया गया है. हालांकि सत्र 9 और 10 सितंबर को दिल्ली में जी20 शिखर बैठक के कुछ दिनों बाद बुलाया गया है.

संसद के विशेष सत्र पर टीएस सिंहदेव का बयान

रायपुर: संसद के विशेष सत्र पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम ने पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बिना एजेंडा के विशेष सत्र बुला दिया गया है. विशेष सत्र का सबको इंतजार है. सिंहदेव ने कहा कि इस बात का भी डर है कि केंद्र की तरफ से कहीं चुनाव में फेरबदल ना कर दिया जाए.

विशेष सत्र को गुपचुप बुलाने की क्या जरूरत: सिंहदेव ने कहा कि विशेष सत्र बुलाने से पहले एजेंडा बताया जाता है कि विशेष सत्र क्यों बुलाया जा रहा है. क्योंकि इसकी तैयारी की जाती है. लेकिन केंद्र की तरफ से ऐसा कुछ भी नहीं बताया जा रहा है. पांच दिन के इस विशेष सत्र को गुपचुप तरीके से बुलाया जा रहा है. यह गलत है.

Special Session of Parliament : सरकार ने संसद का विशेष सत्र बुलाया, 18-22 सितंबर तक होंगी बैठकें
Special Session Of Parliament : संसद के विशेष सत्र में क्या है खास?, जानिए कब-कब बुलाए जा चुके हैं ऐसे सत्र
Special Parliament Session: खड़गे के आवास पर हुई विपक्षी गठबंधन की बैठक, संसद के विशेष सत्र पर हुई चर्चा

18 से 22 सितंबर तक विशेष सत्र: दरअसल केंद्र सरकार ने 18 से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र बुलाया है. जिसमें पांच बैठकें होंगी. संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी. प्रह्लाद जोशी ने बताया कि संसद का विशेष सत्र 18 से 22 सितंबर को बुलाया गया है.

विशेष सत्र में क्या होगा: सूत्रों के मुताबिक विशेष सत्र में सरकार एक देश, एक चुनाव के लिए बिल ला सकती है. इसके अलावा यूसीसी महिला आरक्षण बिल भी लाया जा सकता है. संसद के इस विशेष सत्र के एजेंडे के बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं बताया गया है. हालांकि सत्र 9 और 10 सितंबर को दिल्ली में जी20 शिखर बैठक के कुछ दिनों बाद बुलाया गया है.

Last Updated : Sep 7, 2023, 1:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.