ETV Bharat / state

Amarjeet Bhagat Attacks On BJP: अमित शाह ने बीजेपी नेताओं की लगाई क्लास, भीड़ न होने की वजह से शाह का दौरा रद्द : अमरजीत भगत - केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

Amarjeet Bhagat Attacks On BJP: मंत्री अमरजीत भगत ने अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा रद्द होने को लेकर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि यहां उनकी सभा में भीड़ नहीं उमड़ती. यही कारण है कि अमित शाह का दौरा बार-बार रद्द हो रहा है.

Chhattisgarh Culture Minister Amarjeet Bhagat
छत्तीसगढ़ के संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 22, 2023, 4:08 PM IST

Updated : Sep 22, 2023, 4:47 PM IST

मंत्री अमरजीत भगत का बीजेपी पर कटाक्ष

रायपुर: छत्तीसगढ़ के संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने एक बार फिर बीजेपी पर हमला बोला है. अमित शाह का दौरा रद्द होने को लेकर उन्होंने कहा कि "शाह की सभा में लोगों की भीड़ कम होती है. यही कारण है कि केन्द्रीय गृहमंत्री ने अपना दौरा रद्द कर दिया." इतना ही नहीं उन्होंने दावा किया कि अमित शाह ने अपने पिछले दौरे में छत्तीसगढ़ के बीजेपी नेताओं की जमकर क्लास ली थी.

22 सितंबर को था शाह का छत्तीसगढ़ दौरा: दरअसल, शुक्रवार को अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा रद्द हो गया है. शाह रायपुर में एक बड़ी बैठक में शामिल होने वाले थे. शाह का दौरा रद्द होने को लेकर बीजेपी की तरफ से जानकारी दी गई है कि दिल्ली के कार्यक्रम में केन्द्रीय गृहमंत्री व्यस्त हैं. इसलिए उनका दौरा रद्द हुआ है. जिस पर कांग्रेस की तरफ से अमरजीत भगत ने निशाना साधा है.

बीजेपी की परिवर्तन यात्रा पर बोले अमरजीत भगत: मंत्री अमरजीत भगत ने रायपुर में प्रेस वार्ता ली. इस दौरान बीजेपी की परिवर्तन यात्रा में उमड़ी भीड़ को लेकर उन्होंने कहा कि, "भाजपा अपने मुंह मियां मिट्ठू बन रही है. खुद को खुश करने के लिए बीजेपी परिवर्तन यात्रा में भीड़ होने की बात कह रही है. लेकिन हमें जानकारी मिली है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने जब यहां का दौरा किया था. तो उसमें भीड़ नहीं जुटी. यही कारण है कि यहां के बीजेपी के नेताओं को अमित शाह ने डांट लगाई है. उन्होंने सिर्फ इन नेताओं की पिटाई नहीं की, बाकी सबकी पूरी क्लास ली है. बीजेपी के यहां सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. भीड़ नहीं आ रही है, इसलिए सभी लोगों ने नाराजगी व्यक्त की है."

भाजपा की परिवर्तन यात्रा में भीड़ नहीं जुट रही है. इसे लेकर उनके वरिष्ठ नेताओं में काफी नाराजगी है. इस मुद्दे पर यहां तक कि अमित शाह ने यहां के भाजपा नेताओं की जमकर क्लास ली है. - अमरजीत भगत, संस्कृति मंत्री

Amit Shah Chhattisgarh Visit Canceled: अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा रद्द, भाजपा के परिवर्तन यात्रा को दिखाने वाले थे हरी झंडी
BJP Parivartan Yatra Chariot: भाजपा परिवर्तन यात्रा रथ की पूजा कर ओम माथुर ने बस्तर के लिए किया रवाना
Deepak Baij Attacks on BJP Parivartan Yatra : बीजेपी की परिवर्तन यात्रा से नहीं पड़ेगा कोई फर्क, अमित शाह दें आठ सवालों के जवाब : दीपक बैज

शाह का दौरा रद्द होने पर कांग्रेस का कटाक्ष: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का शुक्रवार छत्तीसगढ़ दौरा रद्द हो गया है. इसके पहले भी 12 सितंबर को अमित शाह छत्तीसगढ़ आने वाले थे, जहां वे दंतेवाड़ा में भाजपा की परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाकर शुरू करने वाले थे. उस दौरान भी अचानक से अमित शाह का दौरा रद्द हो गया था. यही वजह है कि अब कांग्रेस ने एक बार फिर अमित शाह के दौरे के रद्द होने पर भाजपा पर जोरदार हमला बोला है. कांग्रेस ने बीजेपी की भीड़ न जुटने के कारण दौरा रद्द होने की बात कही है.

मंत्री अमरजीत भगत का बीजेपी पर कटाक्ष

रायपुर: छत्तीसगढ़ के संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने एक बार फिर बीजेपी पर हमला बोला है. अमित शाह का दौरा रद्द होने को लेकर उन्होंने कहा कि "शाह की सभा में लोगों की भीड़ कम होती है. यही कारण है कि केन्द्रीय गृहमंत्री ने अपना दौरा रद्द कर दिया." इतना ही नहीं उन्होंने दावा किया कि अमित शाह ने अपने पिछले दौरे में छत्तीसगढ़ के बीजेपी नेताओं की जमकर क्लास ली थी.

22 सितंबर को था शाह का छत्तीसगढ़ दौरा: दरअसल, शुक्रवार को अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा रद्द हो गया है. शाह रायपुर में एक बड़ी बैठक में शामिल होने वाले थे. शाह का दौरा रद्द होने को लेकर बीजेपी की तरफ से जानकारी दी गई है कि दिल्ली के कार्यक्रम में केन्द्रीय गृहमंत्री व्यस्त हैं. इसलिए उनका दौरा रद्द हुआ है. जिस पर कांग्रेस की तरफ से अमरजीत भगत ने निशाना साधा है.

बीजेपी की परिवर्तन यात्रा पर बोले अमरजीत भगत: मंत्री अमरजीत भगत ने रायपुर में प्रेस वार्ता ली. इस दौरान बीजेपी की परिवर्तन यात्रा में उमड़ी भीड़ को लेकर उन्होंने कहा कि, "भाजपा अपने मुंह मियां मिट्ठू बन रही है. खुद को खुश करने के लिए बीजेपी परिवर्तन यात्रा में भीड़ होने की बात कह रही है. लेकिन हमें जानकारी मिली है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने जब यहां का दौरा किया था. तो उसमें भीड़ नहीं जुटी. यही कारण है कि यहां के बीजेपी के नेताओं को अमित शाह ने डांट लगाई है. उन्होंने सिर्फ इन नेताओं की पिटाई नहीं की, बाकी सबकी पूरी क्लास ली है. बीजेपी के यहां सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. भीड़ नहीं आ रही है, इसलिए सभी लोगों ने नाराजगी व्यक्त की है."

भाजपा की परिवर्तन यात्रा में भीड़ नहीं जुट रही है. इसे लेकर उनके वरिष्ठ नेताओं में काफी नाराजगी है. इस मुद्दे पर यहां तक कि अमित शाह ने यहां के भाजपा नेताओं की जमकर क्लास ली है. - अमरजीत भगत, संस्कृति मंत्री

Amit Shah Chhattisgarh Visit Canceled: अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा रद्द, भाजपा के परिवर्तन यात्रा को दिखाने वाले थे हरी झंडी
BJP Parivartan Yatra Chariot: भाजपा परिवर्तन यात्रा रथ की पूजा कर ओम माथुर ने बस्तर के लिए किया रवाना
Deepak Baij Attacks on BJP Parivartan Yatra : बीजेपी की परिवर्तन यात्रा से नहीं पड़ेगा कोई फर्क, अमित शाह दें आठ सवालों के जवाब : दीपक बैज

शाह का दौरा रद्द होने पर कांग्रेस का कटाक्ष: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का शुक्रवार छत्तीसगढ़ दौरा रद्द हो गया है. इसके पहले भी 12 सितंबर को अमित शाह छत्तीसगढ़ आने वाले थे, जहां वे दंतेवाड़ा में भाजपा की परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाकर शुरू करने वाले थे. उस दौरान भी अचानक से अमित शाह का दौरा रद्द हो गया था. यही वजह है कि अब कांग्रेस ने एक बार फिर अमित शाह के दौरे के रद्द होने पर भाजपा पर जोरदार हमला बोला है. कांग्रेस ने बीजेपी की भीड़ न जुटने के कारण दौरा रद्द होने की बात कही है.

Last Updated : Sep 22, 2023, 4:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.