ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ की जनता ने चटाया करोड़पतियों को धूल, बीजेपी की आंधी में चित हुए अमीर नेता !

Chhattisgarh Crorepati Candidates Winners, Battle of Crorepatis : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के सियासी जंग में उतरे कई ऐसे नेता थे, जो करोड़पति होते हुए भी चुनाव हार गए. लोकतंत्र के पर्व की यही खासियत है. वोटर पैसा नहीं विकास देखता है. जिस प्रत्याशी की बातों में उसे विकास नजर आता है, वो उसके साथ जाता है. Crorepati Candidates Winners and Losers

Millionaire veterans lost in the battle of 2023
हार गए करोड़पति
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 5, 2023, 5:19 PM IST

रायपुर: 2023 में बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में कमल खिलाकर प्रचंड जीत हासिल की. बीजेपी की प्रचंड जीत में कई ऐसे नेता भी विधायक बन गए ,जो चुनाव आयोग के आंकड़ों में करोड़पति हैं. सिर्फ जीतने वालों में ही करोड़पति विधायक नहीं हैं, हारने वालों की फेहरिश्त में भी करोड़पति उम्मीदवार थे, जो चुनाव में मुंह के बल गिरे. हारने वाले करोड़पति नेताओं की लिस्ट में पहला नाम टीएस सिंहदेव का है. जीतने वाले करोड़पति नेताओं की लिस्ट में पहला नाम भावना बोहरा का है. कवर्धा से पहली बार चुनाव लड़ने वाले आप के प्रत्याशी खडगराज सिंह भी करोड़पति प्रत्याशी थे जो चुनाव नहीं जीत सके. Chhattisgarh Assembly Election 2023 result

करोड़पति जो हार गए: छत्तीसगढ़ के सियासी जंग में कई करोड़पति जीत गए, कई करोड़पति हार गए. राजघराने से आने वाले टीएस सिंहदेव सरकार में दूसरे नंबर पर थे, वो चुनाव हार गए. छत्तीसगढ़ इलेक्शन वॉच के मुताबिक साल 2023 में टीएस सिंहदेव ने चुनाव के दौरान अपनी सपंत्ति 447 करोड़ रुपए घोषित की थी. दूसरे सबसे बड़े करोड़पति मनेंद्रगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी रमेश सिंह चुनाव हार गए. तीसरे करोड़पति राजिम से अमितेश शुक्ल कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़े और हार गए. पंडरिया से चुनाव लड़ रहीं बीजेपी की भावना बोहरा 33 करोड़ की मालकिन हैं. भावना बोहरा बीजेपी के सिंबल पर चुनाव जीत गई हैं.

जनता को विकास चाहिए: वैशाली नगर से निर्दलीय प्रत्याशी संगीता केतन शाह भी करोड़ों की मालकिन हैं. वो भी चुनाव हार गईं. पाटन से चुनाव जीतने वाले भूपेश बघेल भी करोड़ों के मालिक हैं. नामांकन के दौरान भूपेश बघेल ने संपत्ति का ब्योरा आयोग के सामने दिया था. भूपेश बघेल चुनाव जीत गए. कवर्धा सीट से आप नेता खडगराज सिंह भी 40 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं. चुनाव में वो भी इस बार हार गए. कवर्धा से हारने वाले कांग्रेस के मोहम्मद अकबर भी करोड़ के मालिक हैं. राजनांदगांव से जीतने वाले बीजेपी के रमन सिंह भी करोड़पति हैं. बस्तर से कांग्रेस के लखेश्वर बघेल भी करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं लेकिन चुनाव में इस बार हार गए. कांग्रेस के इंद्रशाह मंडावी भी करोड़पति उम्मीदवार थे, लेकिन चुनाव में हार का सामना करना पड़ा. कांग्रेस की हर्षिता स्वामी बघेल भी करोड़पति उम्मीदवार थीं. जगदलपुर सीट से हारने वाले कांग्रेस के जतीन जायसवाल भी करोड़पति उम्मीदवार थे.

नोट पर भारी वोट: चुनाव में जीतने के लिए हर नेता एड़ी चोटी का जोर लगाता है. पैसे भी खर्च करता है. जनता का वोट उसी को मिलता है, जो विकास का काम करता है और जनता को विकास के रास्ते पर ले जाता है. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के चुनाव परिणाम ये बताते हैं कि जनता जिसके साथ है, उसी की जीत हुई. प्रत्याशियों के अमीर और गरीब होने का असर जनता के वोटों पर नहीं पड़ता है.

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में सरकार किसी की भी बने, लेकिन हमेशा की तरह फायदे में रहेंगे ये
छत्तीसगढ़ का नया सीएम कौन ? अरुण साव सीएम बनने की रेस में आगे, संघ और शाह की पहली पसंद !
जीत जाता तो विरासत अगली पीढ़ी को सौंप देता लेकिन हारकर मैदान नहीं छोडूंगा : टीएस सिंहदेव
छत्तीसगढ़ में अगला सीएम कौन, जानिए राजनीतिक दिग्गजों के जवाब ?

रायपुर: 2023 में बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में कमल खिलाकर प्रचंड जीत हासिल की. बीजेपी की प्रचंड जीत में कई ऐसे नेता भी विधायक बन गए ,जो चुनाव आयोग के आंकड़ों में करोड़पति हैं. सिर्फ जीतने वालों में ही करोड़पति विधायक नहीं हैं, हारने वालों की फेहरिश्त में भी करोड़पति उम्मीदवार थे, जो चुनाव में मुंह के बल गिरे. हारने वाले करोड़पति नेताओं की लिस्ट में पहला नाम टीएस सिंहदेव का है. जीतने वाले करोड़पति नेताओं की लिस्ट में पहला नाम भावना बोहरा का है. कवर्धा से पहली बार चुनाव लड़ने वाले आप के प्रत्याशी खडगराज सिंह भी करोड़पति प्रत्याशी थे जो चुनाव नहीं जीत सके. Chhattisgarh Assembly Election 2023 result

करोड़पति जो हार गए: छत्तीसगढ़ के सियासी जंग में कई करोड़पति जीत गए, कई करोड़पति हार गए. राजघराने से आने वाले टीएस सिंहदेव सरकार में दूसरे नंबर पर थे, वो चुनाव हार गए. छत्तीसगढ़ इलेक्शन वॉच के मुताबिक साल 2023 में टीएस सिंहदेव ने चुनाव के दौरान अपनी सपंत्ति 447 करोड़ रुपए घोषित की थी. दूसरे सबसे बड़े करोड़पति मनेंद्रगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी रमेश सिंह चुनाव हार गए. तीसरे करोड़पति राजिम से अमितेश शुक्ल कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़े और हार गए. पंडरिया से चुनाव लड़ रहीं बीजेपी की भावना बोहरा 33 करोड़ की मालकिन हैं. भावना बोहरा बीजेपी के सिंबल पर चुनाव जीत गई हैं.

जनता को विकास चाहिए: वैशाली नगर से निर्दलीय प्रत्याशी संगीता केतन शाह भी करोड़ों की मालकिन हैं. वो भी चुनाव हार गईं. पाटन से चुनाव जीतने वाले भूपेश बघेल भी करोड़ों के मालिक हैं. नामांकन के दौरान भूपेश बघेल ने संपत्ति का ब्योरा आयोग के सामने दिया था. भूपेश बघेल चुनाव जीत गए. कवर्धा सीट से आप नेता खडगराज सिंह भी 40 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं. चुनाव में वो भी इस बार हार गए. कवर्धा से हारने वाले कांग्रेस के मोहम्मद अकबर भी करोड़ के मालिक हैं. राजनांदगांव से जीतने वाले बीजेपी के रमन सिंह भी करोड़पति हैं. बस्तर से कांग्रेस के लखेश्वर बघेल भी करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं लेकिन चुनाव में इस बार हार गए. कांग्रेस के इंद्रशाह मंडावी भी करोड़पति उम्मीदवार थे, लेकिन चुनाव में हार का सामना करना पड़ा. कांग्रेस की हर्षिता स्वामी बघेल भी करोड़पति उम्मीदवार थीं. जगदलपुर सीट से हारने वाले कांग्रेस के जतीन जायसवाल भी करोड़पति उम्मीदवार थे.

नोट पर भारी वोट: चुनाव में जीतने के लिए हर नेता एड़ी चोटी का जोर लगाता है. पैसे भी खर्च करता है. जनता का वोट उसी को मिलता है, जो विकास का काम करता है और जनता को विकास के रास्ते पर ले जाता है. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के चुनाव परिणाम ये बताते हैं कि जनता जिसके साथ है, उसी की जीत हुई. प्रत्याशियों के अमीर और गरीब होने का असर जनता के वोटों पर नहीं पड़ता है.

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में सरकार किसी की भी बने, लेकिन हमेशा की तरह फायदे में रहेंगे ये
छत्तीसगढ़ का नया सीएम कौन ? अरुण साव सीएम बनने की रेस में आगे, संघ और शाह की पहली पसंद !
जीत जाता तो विरासत अगली पीढ़ी को सौंप देता लेकिन हारकर मैदान नहीं छोडूंगा : टीएस सिंहदेव
छत्तीसगढ़ में अगला सीएम कौन, जानिए राजनीतिक दिग्गजों के जवाब ?
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.